MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

कौन है वो बल्लेबाज जिसने टेस्ट क्रिकेट में खेली हैं सबसे ज्यादा गेंदे? यहां देखिए टॉप-5 की लिस्ट

Written by:Rishabh Namdev
Published:
टेस्ट क्रिकेट सिर्फ रन बनाने का नहीं, बल्कि धैर्य और तकनीक की कड़ी परीक्षा का क्रिकेट गेम है। दरअसल कुछ बल्लेबाजों ने अपनी मजबूत बल्लेबाजी से सालों तक मैदान पर टिककर गेंदबाजों को थकाया है। जानिए किस बल्लेबाज ने खेली हैं सबसे ज्यादा बॉल।
कौन है वो बल्लेबाज जिसने टेस्ट क्रिकेट में खेली हैं सबसे ज्यादा गेंदे? यहां देखिए टॉप-5 की लिस्ट

टेस्ट क्रिकेट को अक्सर क्रिकेट का असली फॉर्मेट कहा जाता है, जहां बल्लेबाज की तकनीक, संयम और मानसिक मजबूती की असली परीक्षा होती है। इस फॉर्मेट में कई दिग्गज बल्लेबाज ऐसे हुए हैं जिन्होंने सिर्फ बड़े शतक नहीं, बल्कि हजारों गेंदें खेलकर अपनी टीम को मुश्किल हालात से बाहर निकाला है। इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं भारत के पूर्व कप्तान और भरोसेमंद बल्लेबाज राहुल द्रविड़, जिन्होंने अपने करियर में 31,258 गेंदों का सामना किया।

राहुल द्रविड़ इस मामले में सबसे आगे

भारतीय क्रिकेट के ‘द वॉल’ कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ इस मामले में सबसे आगे हैं। उन्होंने अपने करियर में कुल 164 टेस्ट मैच खेले और इस दौरान 31,258 गेंदों का सामना किया। द्रविड़ का औसत 52.31 का रहा और उन्होंने 13,288 रन बनाए, जिसमें 36 शतक और 63 अर्धशतक शामिल हैं। यह रिकॉर्ड आज भी टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा गेंद खेलने वाला है।

सचिन तेंदुलकर दूसरे नंबर पर आते हैं

वहीं, सचिन तेंदुलकर ने भले ही सबसे ज्यादा 200 टेस्ट मैच खेले हों, लेकिन गेंदों के मामले में वह दूसरे नंबर पर आते हैं। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 29,437 गेंदें खेलीं और 15,921 रन बनाए। सचिन का औसत 53.78 रहा और उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 51 शतक और 68 अर्धशतक अपने नाम किए।

तीसरे स्थान पर जैक कालिस

तीसरे स्थान पर हैं साउथ अफ्रीका के महान ऑलराउंडर जैक कालिस। उन्होंने 166 टेस्ट मैचों में 28,903 गेंदें खेलीं और 13,289 रन बनाए। उनका औसत 55.37 रहा और इस दौरान उन्होंने 45 शतक और 58 अर्धशतक लगाए। बैटिंग के साथ-साथ गेंदबाजी में भी कालिस का योगदान शानदार रहा है।

वेस्टइंडीज के शिवनारायण चंदरपॉल

वेस्टइंडीज के भरोसेमंद बल्लेबाज शिवनारायण चंदरपॉल ने भी टेस्ट क्रिकेट में लंबा वक्त बिताया। उन्होंने 164 टेस्ट में 27,395 गेंदों का सामना किया और 11,867 रन बनाए। उनका औसत 51.37 का था, जिसमें 30 शतक और 66 अर्धशतक शामिल रहे। चंदरपॉल की सबसे बड़ी ताकत उनकी डिफेंसिव बैटिंग और मानसिक मजबूती रही है।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर ने भी इस मामले में इतिहास रचा। उन्होंने 156 टेस्ट मैचों में कुल 27,002 गेंदें खेलीं और 10,927 रन बनाए। बॉर्डर का औसत 50.56 का रहा और उन्होंने 27 शतक और 63 अर्धशतक लगाए। वो ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को मजबूत बनाने वाले शुरुआती दौर के सबसे बड़े चेहरों में से एक रहे।