MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

19 साल पहले क्रिकेट के इतिहास में हुआ था कुछ ऐसा, हिल गया था क्रिकेट जगत! ICC को भी आना पड़ा था बीच में

Written by:Rishabh Namdev
Published:
Last Updated:
क्रिकेट के इतिहास में एक मैच ऐसा भी रहा जिसने क्रिकेट जगत को हिला कर रख दिया था। यह अब तक का सबसे विवादित मैच भी माना जाता है। यह मैच पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 2006 में खेले गए ओवल टेस्ट का था। चलिए जानते हैं कि आखिर इस मैच में क्या हुआ था।
19 साल पहले क्रिकेट के इतिहास में हुआ था कुछ ऐसा, हिल गया था क्रिकेट जगत! ICC को भी आना पड़ा था बीच में

वैसे तो क्रिकेट मैच में कई विवाद देखने को मिलते हैं। कई बार खिलाड़ी आमने-सामने आ जाते हैं और मैदान में खिलाड़ियों के बीच गर्मागर्मी देखने को मिलती है, लेकिन क्रिकेट के इतिहास में एक मैच ऐसा भी रहा जिसने पूरी दुनिया को हिला दिया था। यह मैच पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 2006 में ओवल में खेला गया था। दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जा रहा था। उस दौर में पाकिस्तान टीम सबसे मजबूत टीमों में से एक मानी जाती थी। इंग्लैंड भी पीछे नहीं था। ऐसे में इस मैच पर दुनिया भर की नजर टिकी हुई थी, लेकिन इस मैच में जो हुआ, वह आपको भी चौंका सकता है।

दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट टीम उस समय इंग्लैंड दौरे पर थी और इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज खेल रही थी। इस टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा था, तभी इस मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसने क्रिकेट जगत में खलबली मचा दी।

जानिए क्या था पूरा मामला?

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले गए मुकाबले में पहले इंग्लैंड की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 173 रन बनाए। पाकिस्तान की टीम की ओर से शानदार गेंदबाजी की गई और इंग्लैंड की टीम को 200 के अंदर समेट दिया। जवाब में पाकिस्तान की टीम ने गजब की बल्लेबाजी की। मोहम्मद यूसुफ ने शानदार शतक जमाया, इतना ही नहीं मोहम्मद हफीज और इमरान फरहत ने भी 90 से ज्यादा रनों की पारियां खेलीं। पाकिस्तान की टीम ने इंग्लैंड के सामने पहली पारी में 504 रन बना दिए और बड़ी बढ़त हासिल कर ली।

ये बड़े आरोप लगे थे

वहीं, अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम ने भी शानदार बल्लेबाजी की। इंग्लैंड की टीम ने चार विकेट के नुकसान पर 298 रन बना लिए थे, लेकिन तभी एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया। दरअसल, अंपायर डैरेल हार्पर ने पाकिस्तानी टीम को कटघरे में खड़ा कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि पाकिस्तानी टीम ने बॉल टेंपरिंग की है। इसके चलते टीम पर पांच रनों की पेनल्टी भी लगाई गई और साथ ही गेंद को बदल दिया गया। हालांकि, इस बात से पाकिस्तान के कप्तान इंजमाम-उल-हक बुरी तरह नाराज हो गए।

मैदान पर माहौल हो गया था गरम

आरोप लगने के बाद मैदान पर माहौल गर्म हो गया। चौथे दिन ब्रेक के बाद पाकिस्तान के कप्तान इंजमाम-उल-हक ने अपनी टीम के साथ मैदान पर उतरने से मना कर दिया। इस घटना ने क्रिकेट जगत में खलबली मचा दी। मैदान पर अंपायर और इंग्लैंड के खिलाड़ी तो उतरे, लेकिन पाकिस्तान के खिलाड़ी फील्डिंग करने नहीं आए। इसके बाद मैच रेफरी ने आकर पाकिस्तान टीम से बात की। हालांकि कुछ समय बाद पाकिस्तान खिलाड़ी और कप्तान मैदान पर उतरे, लेकिन इस बार इंग्लैंड के खिलाड़ी और अंपायर मैदान पर नहीं आए। कुछ समय बाद अंपायर ने मैच समाप्त कर दिया और इंग्लैंड को विजेता घोषित कर दिया। इसके बाद पाकिस्तान टीम पूरी तरह हैरान रह गई। बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ था और अब तक भी ऐसा नहीं हुआ है कि बिना खेल, बारिश या किसी रुकावट के मैच को रोका गया हो और किसी एक टीम को जीत दे दी गई हो।

फिर ये निर्णय लिया गया

इस मुकाबले में आईसीसी के नियमों के चलते इंग्लैंड की टीम को जीत दी गई थी। इस विवाद को लेकर 1 महीने बाद आईसीसी की बैठक हुई। इस बैठक में यह ऐलान किया गया कि उस टेस्ट मैच का नतीजा नहीं बदला जाएगा। इंग्लैंड को ही जीत दी जाएगी और पाकिस्तान के कप्तान इंजमाम-उल-हक के मैदान पर न उतरने के कारण उन पर चार वनडे मैचों का प्रतिबंध लगाया जाएगा।