Tue, Dec 23, 2025

क्रिकेट की दुनिया में खूब चर्चा बटोर रहा ये मैच, बन गया अनोखा रिकॉर्ड, 10 बल्लेबाज़ हुए जीरो पर आउट

Written by:Rishabh Namdev
Published:
मिडलसेक्स काउंटी लीग के एक मुकाबले में रिचमंड की चौथी टीम महज 2 रन पर ढेर हो गई। जवाब में नॉर्थ लंदन क्लब ने 426 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था। इस हार ने क्रिकेट की दुनिया में चार चर्चा छेड़ दी है। दरअसल इस मैच में 10 बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए और पूरी टीम सिर्फ 5.4 ओवर में पवेलियन लौट गई।
क्रिकेट की दुनिया में खूब चर्चा बटोर रहा ये मैच, बन गया अनोखा रिकॉर्ड, 10 बल्लेबाज़ हुए जीरो पर आउट

क्रिकेट के मैदान पर कब क्या हो जाए, कोई नहीं कह सकता है। दरअसल मिडलसेक्स काउंटी लीग में रिचमंड CC की चौथी टीम ने इस बात को और भी प्रैक्टिकली रूप से साबित कर दिया। नॉर्थ लंदन CC की तीसरी टीम के खिलाफ खेलते हुए रिचमंड की पूरी टीम सिर्फ 2 रन पर सिमट गई। इस दो रन में भी बल्ले से सिर्फ एक रन आया, दूसरा वाइड बॉल से मिला। दरअसल यह मैच 27 मई, 2025 को खेला गया और यह किसी भी क्रिकेट फैन के लिए चौंकाने वाला मैच रहा है।

दरअसल नॉर्थ लंदन CC ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 45 ओवर में 6 विकेट खोकर 426 रन बनाए थे। उनके बल्लेबाज़ों ने रिचमंड के गेंदबाज़ों को पूरी तरह से बेहाल कर दिया। लेकिन जवाब में जब रिचमंड की टीम बल्लेबाज़ी करने उतरी तो उनकी शुरुआत ही बेहद खराब रही। जानिए इस मैच की पूरी कहानी।

10 बल्लेबाज 0 पर हुए आउट 

जानकारी के अनुसार पहले ओवर से ही रिचमंड की टीम के विकेट गिरते चले गए और देखते ही देखते 10 में से 10 बल्लेबाज़ बिना कोई रन बनाए आउट हो गए। इसे क्रिकेट की भाषा में ‘डक’ कहा जाता है। बता दें कि पूरी पारी 5.4 ओवर में ही खत्म हो गई और स्कोरबोर्ड पर सिर्फ 2 रन नजर आए जिसमें एक रन बल्ले से और दूसरा वाइड बॉल से मिला। वहीं इस शर्मनाक प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर टीम को ट्रोल भी किया गया। हालांकि टीम ने खुद सोशल मीडिया X पर इस प्रदर्शन को लेकर माफी मांगते हुए लिखा, “परिस्थितियां कैसी भी हों, यह नतीजा गर्व करने लायक नहीं है।”

क्रिकेट का यह रिकॉर्ड अब टूटना मुश्किल है

दरअसल यह पहली बार नहीं है जब किसी टीम ने इतनी बुरी हार झेली हो, लेकिन इंटरनेशनल या बड़े लीग मुकाबलों में ऐसा देखने को नहीं मिलता है। मिडलसेक्स काउंटी लीग एक स्थानीय स्तर की लीग है, लेकिन यहां का यह मैच अंतरराष्ट्रीय मीडिया की सुर्खियों में आ गया है। क्रिकेट में बड़े स्कोर देखना आम बात है, लेकिन इतनी कम स्कोर पर सिमटना वाकई में रिकॉर्ड बुक्स के लिए एक दिलचस्प किस्सा बन सकता है। इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में भी ऐसे कई रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं लेकिन ये रिकॉर्ड बेहद ही अजीब है। आईपीएल में जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम मात्र 49 रनों पर ओलआउट हुई थी तो जमकर मीम बने थे।