Cricket World Cup 2023 : सेमीफाइनल से पहले बोले कप्तान रोहित शर्मा ”हमारा ध्यान विश्वकप जीतने पर”

Amit Sengar
Published on -
rohit sharma

Cricket World Cup 2023 : विश्व कप 2023 सेमीफाइनल का मंच सज चुका है। एक बार फिर भारत और न्यूजीलैंड आमने-सामने हैं। इस मैच से पहले भारतीय टीम ने शाम में अभ्यास किया। अभ्यास सत्र से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि जब भारत पहली बार विश्व चैंपियन बना था, तब टीम का कोई भी खिलाड़ी पैदा नहीं हुआ था। 2011 विश्व कप में आधे से ज्यादा खिलाड़ी नहीं थे। हमारा ध्यान विश्व कप जीतने पर है न कि इतिहास में क्या हुआ उस पर।

खिलाड़ियों का फोकस अपने खेल को इंप्रूव करने पर

भारतीय कप्तान ने आगे कहा कि खिलाड़ियों का फोकस अपने खेल को इंप्रूव करने पर रहता है। जो पहले हुआ वो अब इतिहास है। पीछे बीती बातों का ज्यादा महत्व नहीं है। इसके अलावा भी उन्होंने कई सवालों का जवाब दिया। गेंदबाजी के छठे विकल्प पर उन्होंने कहा “जैसे ही हार्दिक चोटिल हुए, हमारा संयोजन बदल गया। पहले मैच के बाद से ही हम गेंदबाजी के लिए दूसरे खिलाड़ियों का भी उपयोग करना चाहते थे। विकल्प होना अच्छा है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि हमें इसकी जरूरत नहीं होगी।”

हमने दबाव को संभाला वह सराहनीय

रोहित शर्मा ने कहा कि पहले मैच से लेकर आखिरी मैच तक, जब भी आप विश्व कप का खेल खेल रहे हों तो आप पर दबाव होगा। लेकिन जिस तरह से हमने दबाव को संभाला वह सराहनीय है।’ हम इसे जारी रखना चाहते हैं। वहीं कीवी टीम के बारे में उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड अनुशासित टीमों में से एक है। न्यूजीलैंड के खिलाड़ी हमारे खिलाड़ियों के साथ काफी क्रिकेट खेले हैं। दोनों टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे के खेल जानते हैं। मेरे लिए तीनों फॉर्मेट बराबर हैं।

हमारा फोकस विश्व कप पर

वानखेड़े व टॉस को लेकर उन्होंने कहा कि मैंने यहां बहुत क्रिकेट खेला है। पिछले चार या पांच मैचों से मुझे नहीं पता चलेगा कि वानखेड़े क्या है। इसलिए टॉस कोई मायने नहीं रखता। फिलहाल हमारा फोकस विश्व कप पर है। वहीं इससे पहले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उन्हें भारत के खिलाफ कड़ी चुनौती मिलेगी। उन्होंने कहा कि भारत एक मजबूत टीम है, जिसमें कई अनुभवी खिलाड़ी हैं। उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड को मैच में अच्छा खेलने के लिए पूरी कोशिश करनी होगी।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News