CSK vs KKR Pitch Report: एमए चिदंबरम में आज चेन्नई और कोलकाता के बीच होगी भिड़ंत, मैच से पहले यहां जानें पिच रिपोर्ट

CSK vs KKR Pitch: IPL 2024 के 17वें सीजन में आज चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK vs KKR) के बीच मुकाबला होगा। ये मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। एक ओर जहां केकेआर अपनी जीत को बरकरार रखने की कोशिश करेगी। वहीं दूसरी ओर चेन्नई इस मुकाबले को जीतकर पटरी पर वापस आने की कोशिश करेगी।

Saumya Srivastava
Published on -

CSK vs KKR Pitch Report: आईपीएल 2024 का 22वें मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK vs KKR) के बीच होगा। दोनों टीमें के बीच ये मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में होगा। जहां पर चेन्नई की टीम अपने होम ग्राउंड पर कोलकाता नाइट राइडर्स की मेजबानी करेगी। इस मैच की शुरूआत भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू है। बता दें कि कोलकाता पहले ही तीन मुकाबले जीत चुकी है। वहीं चेन्नई की टीम अपना पिछला दोनों मैच हारी है।

जानिए कैसी है चिदंबरम की पिच?

चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK vs KKR) के बीच का मुकाबला एमए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम को चेपॉक स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है। चिदंबरम की पिच की बात करें तो आमतौर पर यह धीमी रहती है। यहां पर बल्लेबाजी करना मुश्किल काम है। लेकिन इस पिच पर सीजन में खेले गए दोनों मैचों में बल्लेबाज टारगेट को साधते हुए नजर आए हैं।

क्या कहते हैं आंकड़े?

एमए चिदंबरम की पिच पर अब तक आईपीएल के कुल 78 मैच खेले गए हैं। जिसमें से 47 मैच ऐसे है जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते है। वहीं 31 मैच ऐसे है जिसमें टारगेट करने वाली टीम को जीत मिली है। बता दें कि अब तक इस पिच पर चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच कुल 10 मुकाबले हुए है। जिसमें से 7 मैचों में चेन्नई ने जीत दर्ज की है। वहीं 3 मैचों में कोलकाता ने जीत दर्ज की है।

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन की बात करें तो इसमें ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे, रचिन रवींद्र, समीर रिजवी, रवींद्र जड़ेजा, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, डेरिल मिशेल, महेश तीक्षणा और मुस्तफिजुर रहमान के नाम शामिल हो सकते हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन की बात करें तो इसमें श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल साल्ट (विकेटकीपर), नीतिश राणा (उपकप्तान), मिशेल स्टार्क, सुनील नरेन, रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, आंद्रे रसेल, अंगकृष रघुवंशी, अनुकूल रॉय/सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती के नाम शामिल हो सकते हैं।


About Author
Saumya Srivastava

Saumya Srivastava

पत्रकार बनने का सपना तो स्कूल के समय से ही था। फिर इस सपने को पंख लगाने के लिए मैंने DDU गोरखपुर से पत्रकारिता में स्नातक किया। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल से डिजिटल जर्नलिज्म में परास्नातक की पढ़ाई पूरी की। पढ़ाई के दौरान ही सीखने के लिए मैंने अनादि टीवी में इनपुट डेस्क पर काम किया फिर डिजिटल मीडिया में कदम रखते हुए द सूत्र में काम किया फिर एमपी ब्रेकिंग न्यूज से जुड़ी। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले की रहने वाली हूं। मैं पॉलिटिकल, क्राइम, हेल्थ, एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल पर खबरें लिखती हूं।

Other Latest News