CSK vs KKR Pitch Report: आईपीएल 2024 का 22वें मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK vs KKR) के बीच होगा। दोनों टीमें के बीच ये मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में होगा। जहां पर चेन्नई की टीम अपने होम ग्राउंड पर कोलकाता नाइट राइडर्स की मेजबानी करेगी। इस मैच की शुरूआत भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू है। बता दें कि कोलकाता पहले ही तीन मुकाबले जीत चुकी है। वहीं चेन्नई की टीम अपना पिछला दोनों मैच हारी है।
जानिए कैसी है चिदंबरम की पिच?
चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK vs KKR) के बीच का मुकाबला एमए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम को चेपॉक स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है। चिदंबरम की पिच की बात करें तो आमतौर पर यह धीमी रहती है। यहां पर बल्लेबाजी करना मुश्किल काम है। लेकिन इस पिच पर सीजन में खेले गए दोनों मैचों में बल्लेबाज टारगेट को साधते हुए नजर आए हैं।
क्या कहते हैं आंकड़े?
एमए चिदंबरम की पिच पर अब तक आईपीएल के कुल 78 मैच खेले गए हैं। जिसमें से 47 मैच ऐसे है जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते है। वहीं 31 मैच ऐसे है जिसमें टारगेट करने वाली टीम को जीत मिली है। बता दें कि अब तक इस पिच पर चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच कुल 10 मुकाबले हुए है। जिसमें से 7 मैचों में चेन्नई ने जीत दर्ज की है। वहीं 3 मैचों में कोलकाता ने जीत दर्ज की है।
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन की बात करें तो इसमें ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे, रचिन रवींद्र, समीर रिजवी, रवींद्र जड़ेजा, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, डेरिल मिशेल, महेश तीक्षणा और मुस्तफिजुर रहमान के नाम शामिल हो सकते हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन की बात करें तो इसमें श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल साल्ट (विकेटकीपर), नीतिश राणा (उपकप्तान), मिशेल स्टार्क, सुनील नरेन, रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, आंद्रे रसेल, अंगकृष रघुवंशी, अनुकूल रॉय/सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती के नाम शामिल हो सकते हैं।