आईपीएल 2025 में इस बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। अपने चार मुकाबलों में से टीम ने तीन में जीत दर्ज की है। लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भी ज्यादा ताकतवर और मजबूत टीम अगर कोई नजर आ रही है तो वह दिल्ली कैपिटल्स है। दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक तीन मुकाबले खेले हैं और तीनों में जीत दर्ज की है। ऐसे में आज की टक्कर दो टॉप टीमों के बीच होने वाली है। मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। आज का मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस सीजन में आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहली बार आमने-सामने होगी। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल हैं, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार हैं। दोनों ही खिलाड़ियों को पहली बार अपनी टीमों ने फुल टाइम कप्तान चुना है।

जानें दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड
अगर दोनों टीमों के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें तो अब तक आईपीएल में दोनों टीमें 32 बार आमने-सामने हुई हैं, जिनमें से 20 बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने विजय प्राप्त की है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स की टीम मात्र 11 बार जीती है। इस दौरान एक मैच बेनतीजा रहा है। यानी बेंगलुरु की टीम दिल्ली पर हमेशा से भारी रही है। जबकि बेंगलुरु के होम ग्राउंड की बात करें तो एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में कुल 11 बार दोनों टीमें आमने-सामने हुई हैं, जिनमें से 6 बार आरसीबी की टीम ने जीत दर्ज की है और चार बार दिल्ली कैपिटल्स की टीम को जीत मिली है। इस मैदान पर भी एक मैच बेनतीजा रहा है।
ये है दोनों टीमों के टॉप खिलाड़ी
आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाड़ियों पर नजर डालें तो इस समय विराट कोहली और जोर सेजल वूड जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। विराट कोहली चार मैचों में 164 रन बना चुके हैं, जबकि जोर सेजल वूड ने चार मैचों में 8 विकेट अपने नाम किए हैं। हालांकि आरसीबी की ओर से रजत पाटीदार ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। रजत पाटीदार ने अब तक कुल चार मुकाबले खेले हैं, जिनमें 161 रन बना चुके हैं।
वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों पर नजर डालें तो इस समय डीसी की ओर से केएल राहुल ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। केएल राहुल ने दो मैचों में 92 रन बनाए हैं, जबकि मिशेल स्टार्क ने तीन मैचों में 9 विकेट अपने नाम किए हैं। फाफ डु प्लेसिस भी दो मैचों में 79 रन बना चुके हैं। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से आशुतोष शर्मा इस समय जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं।