बीसीसीआई के जॉइंट सेक्रेटरी देवजीत सैकिया को बोर्ड के इंटरिम सेक्रेटरी के रूप में चुना गया है। देवजीत सैकिया फिलहाल जय शाह की जगह लेने वाले हैं। बता दें कि जय शाह अब आईसीसी के अध्यक्ष बन चुके हैं। इसके चलते अब बीसीसीआई के नए अध्यक्ष का चुनाव होना है। रिपोर्ट के मुताबिक अभी सेक्रेटरी के पद का चुनाव किया जाना बाकी है। देवजीत सैकिया को अभी परमानेंट सचिव नहीं बनाया गया है।
BCCI के इंटरिम सेक्रेटरी के रूप में देवजीत सैकिया सितंबर तक सचिव पद पर बने रह सकते हैं। इसके बाद चुनाव कराए जा सकते हैं और नए सचिव चुने जा सकते हैं।
जय शाह की जगह लेंगे
जानकारी दे दें कि दुबई में आयोजित की गई आईसीसी की मीटिंग में बीसीसीआई के रिप्रेजेंटेटिव के तौर पर देवजीत सैकिया पहुंचे थे। हालांकि आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह द्वारा इस मीटिंग को लीड किया गया था। जय शाह पहले बीसीसीआई सचिव थे। इसके बाद उन्हें आईसीसी के नए अध्यक्ष के रूप में चुना गया। ऐसे में अब देवजीत सैकिया बीसीसीआई में जय शाह की जगह लेने वाले हैं। देवजीत सैकिया पहले बीसीसीआई के जॉइंट सेक्रेटरी थे। हालांकि रिपोर्ट्स की माने तो देवजीत सैकिया बीसीसीआई के सचिव का चुनाव हो जाने के बाद एक बार फिर ज्वाइंट सेक्रेटरी का पद संभाल सकते हैं।
कैसा है देवजीत सैकिया का करियर
देवजीत सैकिया के करियर पर नजर डाली जाए तो गुवाहाटी के रहने वाले देवजीत का जन्म 1969 में हुआ था। उन्होंने अपना फर्स्ट क्लास क्रिकेट असम की टीम से खेला था। असम की टीम से 1984 में उन्होंने सी के नायडू ट्रॉफी खेली थी। इसके बाद वह 1989 में भारतीय अंडर 19 टीम का हिस्सा भी रहे। इसके बाद उन्होंने ईस्ट जोन कप में भी सौरव गांगुली के साथ क्रिकेट खेला। 1991 में देवजीत सैकिया ने अपना रणजी ट्रॉफी डेब्यू मैच खेला। हालांकि कम उम्र में ही देवजीत सैकिया ने प्रोफेशनल क्रिकेट को छोड़कर एकेडमिक पर ध्यान देना शुरू कर दिया। बाद में उन्होंने लॉ की डिग्री की और वकील बन गए।





