MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

भारत के लिए सबसे लकी है ये खिलाड़ी, बनाया ऐसा रिकॉर्ड कि आप भी खुशी से झूम उठेंगे

Written by:Rishabh Namdev
Published:
भारत के एक खिलाड़ी ने ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किया है जिसे सुनकर आप भी खुशी से झूम उठेंगे। आप भी इस खिलाड़ी को हमेशा भारत की प्लेइंग इलेवन में देखना चाहेंगे क्योंकि यह खिलाड़ी जब भी प्लेइंग इलेवन में रहा है, भारतीय टीम ने जीत हासिल की है।
भारत के लिए सबसे लकी है ये खिलाड़ी, बनाया ऐसा रिकॉर्ड कि आप भी खुशी से झूम उठेंगे

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज बेहद ही शानदार रही। हालांकि यह सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई, लेकिन इस सीरीज में कई रिकॉर्ड टूटे और कई रिकॉर्ड बनाए गए। भारत के कप्तान शुभमन गिल से लेकर मोहम्मद सिराज तक सभी ने शानदार प्रदर्शन किया। यशस्वी जायसवाल हों या केएल राहुल, भारत के लिए सभी खिलाड़ियों ने दमदार खेल दिखाया। लेकिन इस सीरीज में एक ऐसा रिकॉर्ड भी बन गया जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। दरअसल, यह रिकॉर्ड भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ ध्रुव जुरेल के नाम दर्ज हुआ।

दरअसल, ध्रुव जुरेल जब भी भारत के लिए टेस्ट मैच खेले हैं, तब भारतीय टीम ने हर बार जीत हासिल की है। ध्रुव जुरेल कभी भी टेस्ट मैच हारने वाली टीम का हिस्सा नहीं रहे। यानी जब-जब इस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला है, भारत ने उस मैच में जीत दर्ज की है।

शानदार रहा पांचवां मुकाबला

बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला केनिंग्टन ओवल के मैदान पर खेला गया था। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के इस मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 6 रनों से रोमांचक मुकाबले में हराया। इस मुकाबले का अंतिम दिन बेहद शानदार रहा, जहां क्रिस वोक्स ने सभी का दिल जीत लिया। उन्होंने चोटिल हो जाने के बावजूद मैदान पर उतरने का फैसला किया और इंग्लैंड की टीम को जीत दिलाने की कोशिश की। हालांकि उनकी यह कोशिश सफल नहीं हो सकी और इंग्लैंड बेहद करीब आकर यह मुकाबला हार गया। इस मुकाबले में मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाज़ी की और भारत को जीत दिलाई। इस टीम का हिस्सा ध्रुव जुरेल भी थे।

इस खिलाड़ी के नाम दर्ज है अनोखा रिकॉर्ड

दरअसल, चौथे मैच में ऋषभ पंत के चोटिल हो जाने के चलते ध्रुव जुरेल को मौका मिला था। इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज में ध्रुव जुरेल ने तीन मैचों में विकेटकीपिंग की, हालांकि इस दौरान वह प्लेइंग इलेवन में नहीं थे। उन्होंने सिर्फ विकेटकीपिंग की। लेकिन पांचवें मुकाबले में उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। ध्रुव जुरेल ने इस मुकाबले में पहली पारी में 19 रन और दूसरी पारी में 34 रन बनाए। बता दें कि बिना हारे सबसे अधिक टेस्ट मैच खेलने का विश्व रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के एल्डन बैपटिस्ट के नाम दर्ज है। उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 10 टेस्ट मैच खेले और 7 साल के लंबे करियर में जब भी वह प्लेइंग इलेवन में रहे, वेस्टइंडीज एक भी टेस्ट मैच नहीं हारा।