फुटबॉल के सर्वकालिक महान खिलाड़ी अर्जेटीना के डिएगो माराडोना की हार्ट अटैक से मौत

Maradona

ब्यूनस आयर्स/नई दिल्ली , डेस्क रिपोर्ट। फुटबॉल (Football) के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में गिने जाने वाले अर्जेटीना के डिएगो माराडोना (Diego Maradona) का 60 साल की उम्र में निधन हो गया। वह सिर में ब्लड़ क्लॉट (Blood Clots) की सर्जरी (Surgery) के बाद दो सप्ताह पहले ही अस्पताल (Hospital) से लौटे थे।

माराडोना की तीन नवंबर को सर्जरी हुई थी। उनके निजी डॉक्टर लियो पोल्डो ल्यूक्यू ने कहा है कि माराडोना एब्सटिनेंस के कारण असमंजस की स्थिति से परेशान थे। वह हालांकि अच्छी तरह से ठीक हो गए थे और अस्पताल से वापस आ गए थे और टिग्रे में अपने घर में रह रहे थे। उनके वकील मातियास मारला ने कहा कि 1986 में अर्जेटीना को फीफा विश्व कप दिलाने वाला यह खिलाड़ी शायद अपने जिंदगी के सबसे मुश्किल समय से वापसी कर अच्छा महसूस कर रहा था।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi