भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक हमेशा से ही चर्चा में रहते हैं। वह किसी न किसी वजह से लोगों के बीच चर्चाएं बटोरते रहते हैं। अब हाल ही में उन्होंने कुछ ऐसी बात कह दी है, जिसके कारण फिर से उनका नाम चर्चा में आ गया है। भारत के लिए उन्होंने कई शानदार मैच खेले और यादगार प्रदर्शन भी किया। हालांकि जिस समय बतौर विकेटकीपर दिनेश कार्तिक अपना करियर बना रहे थे, उसी समय भारतीय टीम में महेंद्र सिंह धोनी जैसे शानदार विकेटकीपर बल्लेबाज मौजूद थे। ऐसे में दिनेश कार्तिक को हमेशा ही टीम में जगह बनाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा और वह भारतीय टीम में बार-बार अंदर-बाहर होते रहे।
बता दें कि भारतीय टीम के सबसे मजबूत विकेटकीपर कहे जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने जब टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया, तो उनकी जगह भारतीय टीम में तमिलनाडु के ऋद्धिमान साहा को मौका मिल गया। लेकिन 2018 में एक बार फिर स्टार विकेटकीपर दिनेश कार्तिक को भारतीय टेस्ट टीम में मौका मिला।
जानिए किसने कहा था दिनेश कार्तिक को ऐसा?
दरअसल, दिनेश कार्तिक को इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में चुना गया था, लेकिन लॉर्ड्स टेस्ट उनके करियर का आखिरी टेस्ट साबित हुआ। इसे लेकर दिनेश कार्तिक ने खुद बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि मेरी और नासिर हुसैन की ज़्यादा समानता नहीं है और मैं ऐसा चाहता भी नहीं हूं, लेकिन हम दोनों ने ही लॉर्ड्स में अपना करियर खत्म किया। फर्क इतना है कि उन्होंने (नासिर हुसैन ने) खुद कोच से जाकर अपना करियर खत्म करने को कहा, जबकि मेरे पास कोच ने खुद आकर यह कहा कि “तुम अगले टेस्ट में मत आना, तुम्हारा काम खत्म हो चुका है” और यह कोच और कोई नहीं बल्कि भारतीय टीम के हेड कोच रवि शास्त्री थे। हालांकि जिस दौरान दिनेश कार्तिक ने यह बड़ा बयान दिया, उस दौरान रवि शास्त्री भी उनकी बगल में ही बैठे हुए थे।
रवि शास्त्री भी थे मौजूद
दरअसल, यह बातचीत दिनेश कार्तिक ने अपने टेस्ट क्रिकेट के अंत को लेकर की थी। बातचीत की शुरुआत इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन द्वारा की गई थी। बता दें कि उन्होंने भी लॉर्ड्स में ही अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेला था। उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और अंत में यह सोचा कि अब उनका समय टेस्ट क्रिकेट के लिए पूरा हो चुका है और उन्हें संन्यास ले लेना चाहिए। इसी दौरान दिनेश कार्तिक ने भी अपने टेस्ट क्रिकेट के अंत की कहानी सुनाई।
हालांकि रवि शास्त्री और दिनेश कार्तिक बेहद अच्छे दोस्त भी हैं और रवि शास्त्री ने यह बात बेहद सोच-समझकर ही दिनेश कार्तिक से कही थी। बता दें कि साल 2018 में अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने के बाद दिनेश कार्तिक ने टीम इंडिया में वापसी की थी। हालांकि इस दौरान उन्होंने टेस्ट मैच में सिर्फ 0 और 20 रन ही बनाए थे, जबकि लॉर्ड्स टेस्ट में वह सिर्फ 1 और 0 रन बनाकर आउट हो गए थे। इसके बाद उन्हें भारतीय टीम में फिर से टेस्ट में मौका नहीं मिला।





