MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

दलीप ट्रॉफी 2025 की चारों सेमीफाइनल टीमें तय, यहां जानिए कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले?

Written by:Rishabh Namdev
Published:
दलीप ट्रॉफी 2025 की चारों सेमीफाइनल टीमें तय हो चुकी हैं। बता दें कि सेमीफाइनल में पहले से साउथ जोन और वेस्ट जोन को एंट्री दी गई थी, वहीं अब दो टीमें और इस चरण पर पहुंच चुकी हैं। चलिए जानते हैं सेमीफाइनल मुकाबले कब और कहां खेले जाएंगे।
दलीप ट्रॉफी 2025 की चारों सेमीफाइनल टीमें तय, यहां जानिए कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले?

हाल ही में दलीप ट्रॉफी 2025 के क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। इन क्वार्टर फाइनल मुकाबलों के बाद दो और टीमें सेमीफाइनल में पहुंच गईं। साउथ जोन और वेस्ट जोन को पहले से सेमीफाइनल में एंट्री दी गई थी। क्वार्टर फाइनल में जीत दर्ज करने के बाद अब सेंट्रल जोन और नॉर्थ जोन ने भी सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर लिया है।

इसके चलते पहला सेमीफाइनल मुकाबला नॉर्थ जोन और साउथ जोन की टीमों के बीच होगा। वहीं, दूसरे मुकाबले में सेंट्रल जोन और वेस्ट जोन आमने-सामने होंगे। आखिरी दिन खेले गए मुकाबले में नॉर्थ ईस्ट जोन ने शानदार खेल दिखाया और सेंट्रल जोन को मैच में जीत दर्ज नहीं करने दी। लेकिन पहली पारी की बढ़त के चलते सेंट्रल जोन को सेमीफाइनल में जगह मिल गई।

सेंट्रल जोन ने हासिल की टिकट

क्वार्टर फाइनल मुकाबले पर नज़र डालें तो सेंट्रल जोन और नॉर्थ ईस्ट जोन के बीच खेले गए मैच में कोई भी नतीजा नहीं निकला। सेंट्रल जोन ने पहली पारी में दमदार बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट के नुकसान पर 532 रन बनाए। वहीं, नॉर्थ ईस्ट जोन की पहली पारी को मात्र 185 रनों पर समेट दिया गया। सेंट्रल जोन ने दूसरी पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 331 रन बनाए और पारी घोषित कर दी। नॉर्थ ईस्ट जोन के सामने सेंट्रल जोन की टीम ने 679 रनों का असंभव लक्ष्य रखा। हालांकि नॉर्थ ईस्ट जोन ने छह विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए और मुकाबले को ड्रॉ कराने में सफलता हासिल की, लेकिन पहली पारी की बढ़त के चलते सेंट्रल जोन को सेमीफाइनल का टिकट मिल गया।

नॉर्थ जोन ने सेमीफाइनल में जगह बना ली

वहीं, दूसरी ओर नॉर्थ जोन और ईस्ट जोन के बीच खेले गए मुकाबले में नॉर्थ जोन ने सेमीफाइनल में जगह बना ली। कप्तान आयुष बडोनी के शानदार दोहरे शतक के चलते टीम ने बढ़त हासिल की। पहली पारी में नॉर्थ जोन ने 183 रनों की बढ़त बनाई। हालांकि मुकाबला किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा और ड्रॉ रहा, लेकिन पहली पारी की बढ़त के आधार पर नॉर्थ जोन को सेमीफाइनल का टिकट मिल गया।

कब खेला जाएगा पहला सेमीफाइनल मुकाबला?

अब पहला सेमीफाइनल मुकाबला साउथ जोन और नॉर्थ जोन की टीमों के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला 4 सितंबर से शुरू होकर 7 सितंबर तक खेला जाएगा। मैच बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड, बेंगलुरु में खेला जाएगा।

कब खेला जाएगा दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला?

वहीं, दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला वेस्ट जोन और सेंट्रल जोन की टीमों के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला भी 4 सितंबर से शुरू होकर 7 सितंबर तक खेला जाएगा, जबकि यह मैच बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के ग्राउंड बी, बेंगलुरु में खेला जाएगा।