MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

ध्रुव जुरेल को दलीप ट्रॉफी 2025 में सेंट्रल जोन की कप्तानी, टीम में कुलदीप- चाहर का भी नाम

Written by:Neha Sharma
Published:
टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को इंग्लैंड दौरे से लौटते ही एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है। उन्हें दलीप ट्रॉफी 2025 के लिए सेंट्रल जोन की टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है।
ध्रुव जुरेल को दलीप ट्रॉफी 2025 में सेंट्रल जोन की कप्तानी, टीम में कुलदीप- चाहर का भी नाम

टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को इंग्लैंड दौरे से लौटते ही एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है। उन्हें दलीप ट्रॉफी 2025 के लिए सेंट्रल जोन की टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। जुरेल को हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के अंतिम मुकाबले में खेलने का मौका मिला था, जब ऋषभ पंत चोटिल होकर बाहर हो गए थे। विकेट के पीछे शानदार प्रदर्शन कर चुके जुरेल अब इस घरेलू टूर्नामेंट में अपने नेतृत्व कौशल की परीक्षा देंगे।

दलीप ट्रॉफी 2025 के लिए सेंट्रल जोन टीम का ऐलान

सेंट्रल जोन की स्क्वाड में कई अनुभवी और वापसी कर रहे खिलाड़ी शामिल किए गए हैं। कप्तान जुरेल के अलावा टीम में कुलदीप यादव और दीपक चाहर जैसे नाम हैं जो लंबे समय बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। कुलदीप भले ही इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के साथ रहे लेकिन उन्हें एक भी टेस्ट में खेलने का मौका नहीं मिला। वहीं दीपक चाहर फिटनेस समस्याओं के चलते लंबे समय से मैदान से दूर थे, लेकिन अब पूरी तरह फिट होकर लौट रहे हैं। इसके अलावा विदर्भ के बाएं हाथ के स्पिनर हर्ष दुबे, जिन्होंने रणजी ट्रॉफी 2024-25 में 69 विकेट चटकाए थे, उन्हें भी स्क्वाड में शामिल किया गया है।

सेंट्रल जोन की स्क्वाड में शामिल खिलाड़ी हैं – ध्रुव जुरेल (कप्तान, विकेटकीपर), रजत पाटीदार (उपकप्तान), आर्यन जुयाल, दानिश मालेवार, संचित देसाई, कुलदीप यादव, आदित्य ठाकरे, दीपक चाहर, सारांश जैन, आयुष पांडे, शुभम शर्मा, यश राठौड़, हर्ष दुबे, मानव सुथार और खलील अहमद। टीम में संतुलन के साथ युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण देखने को मिला है, जिससे उम्मीद की जा रही है कि यह टीम ट्रॉफी में दमदार प्रदर्शन करेगी।

रजत पाटीदार को उपकप्तान नियुक्त किया गया है, जो इस सीजन टीम के लिए एक अहम भूमिका निभाएंगे। सेंट्रल जोन की टीम दलीप ट्रॉफी 2025 में अपना पहला मुकाबला 28 अगस्त को बेंगलुरु में नॉर्थ ईस्ट जोन के खिलाफ खेलेगी। यह मुकाबला सेंटर ऑफ एक्सीलेंस मैदान पर खेला जाएगा, जहां से टीम के अभियान की शुरुआत होगी।