MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

क्यों नहीं हो रहा दलीप ट्रॉफी का लाइव प्रसारण? सवालों के घेरे में BCCI, पढ़ें खबर

Written by:Rishabh Namdev
Published:
इस समय दलीप ट्रॉफी का बड़ा टूर्नामेंट खेला जा रहा है। लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इस टूर्नामेंट का लाइव प्रसारण नहीं किया जा रहा है। एक तरफ टूर्नामेंट में देश के बड़े-बड़े खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं, तो दूसरी ओर दर्शक इस मैच को देख नहीं पा रहे हैं। इसे लेकर प्रशंसक पूरी तरह से नाराज हैं।
क्यों नहीं हो रहा दलीप ट्रॉफी का लाइव प्रसारण? सवालों के घेरे में BCCI, पढ़ें खबर

आज के समय में जहां छोटे से छोटे क्रिकेट मैच का भी लाइव प्रसारण देखने को मिल जाता है, वहीं भारत के डोमेस्टिक क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग मानी जाने वाली दलीप ट्रॉफी का लाइव प्रसारण नहीं किया जा रहा है। इसे लेकर प्रशंसक बुरी तरह से नाराज हैं। जियो, हॉटस्टार या अन्य स्पोर्ट्स चैनलों पर छोटे-छोटे टी20 लीग का प्रसारण देखा जा सकता है, लेकिन इतनी बड़ी ट्रॉफी का लाइव प्रसारण न होने पर अब बीसीसीआई पर भी प्रशंसकों ने निशाना साधा है।

दरअसल, दलीप ट्रॉफी का यह टूर्नामेंट गुरुवार 28 अगस्त से शुरू हुआ। इसमें रजत पाटीदार, मोहम्मद शमी जैसे कई बड़े खिलाड़ी खेल रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद इसका लाइव प्रसारण नहीं किया जा रहा है। जबकि दूसरी ओर जियो, हॉटस्टार और अन्य प्लेटफॉर्म पर छोटी-छोटी लीग का प्रसारण किया जा रहा है। ऐसे में घरेलू क्रिकेट के इतने बड़े टूर्नामेंट का प्रसारण न होना लोगों को खटक रहा है।

क्यों देखना चाहते हैं दर्शक?

बता दें कि हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली थी। इसके बाद से ही भारतीय टीम का कोई भी मैच दर्शकों को देखने को नहीं मिला है। हालांकि 9 सितंबर से एशिया कप 2025 का टूर्नामेंट दर्शक देख सकेंगे। लेकिन लंबे अंतराल के कारण दर्शक टेस्ट क्रिकेट देखना चाहते हैं। दिलीप ट्रॉफी के मुकाबले जब भी खेले जाते हैं, तो बड़ी संख्या में लोग इन्हें लाइव प्रसारण पर देखना पसंद करते हैं। न सिर्फ दिलीप ट्रॉफी बल्कि मुश्ताक अली ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी के मुकाबले भी दर्शक देखना पसंद करते हैं। इन लीग में बड़े खिलाड़ी नजर आते हैं और क्रिकेट का भरपूर रोमांच दिखाई देता है। दिलीप ट्रॉफी टेस्ट फॉर्मेट में खेली जा रही है, ऐसे में इस फॉर्मेट के मुकाबले देखने लोगों को वैसे भी पसंद आते हैं।

क्यों नहीं हो रहा प्रसारण?

हालांकि सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर बीसीसीआई द्वारा ऐसे डोमेस्टिक क्रिकेट का लाइव प्रसारण क्यों नहीं किया जा रहा है। इसे लेकर अब तक बीसीसीआई की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। जबकि सोशल मीडिया पर प्रशंसक लगातार सवाल उठा रहे हैं और बीसीसीआई से इसका जवाब मांग रहे हैं। बता दें कि बेंगलुरु में खेले जा रहे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में रजत पाटीदार की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है, वहीं दूसरी ओर मोहम्मद शमी की वापसी अच्छी नहीं रही है।