MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

भारतीय मूल का खिलाड़ी टीम इंडिया पर पड़ा भारी, जड़ दिया शतक

Written by:Neha Sharma
Published:
भारतीय अंडर-19 टीम और इंग्लैंड अंडर-19 टीम के बीच दूसरा यूथ टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इंग्लैंड अंडर-19 ने अपनी पहली पारी में 309 रन बनाए, जिसमें भारतीय मूल के बल्लेबाज एकांश सिंह की शतकीय पारी ने मेजबान टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
भारतीय मूल का खिलाड़ी टीम इंडिया पर पड़ा भारी, जड़ दिया शतक

भारत और इंग्लैंड की अंडर-19 क्रिकेट टीमें दो मैचों की यूथ टेस्ट सीरीज में भिड़ रही हैं। सीरीज का दूसरा टेस्ट चेम्सफोर्ड के काउंटी ग्राउंड में 20 जुलाई से शुरू हुआ है। इस मुकाबले में भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान आयुष महात्रे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड अंडर-19 ने अपनी पहली पारी में 309 रन बनाए, जिसमें भारतीय मूल के बल्लेबाज एकांश सिंह की शतकीय पारी ने मेजबान टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। दूसरी ओर, भारतीय सनसनी वैभव सूर्यवंशी पहली पारी में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे।

इंग्लैंड की खराब शुरुआत, एकांश ने संभाला मोर्चा

इंग्लैंड अंडर-19 की पारी की शुरुआत बेहद खराब रही। उनके सलामी बल्लेबाज बीजे डॉकिन्स और एडम थॉमस बिना खाता खोले आउट हो गए। रॉकी फिलंटॉफ (12 रन) और आर्यन सावंत (18 रन) भी जल्दी पवेलियन लौट गए, जिससे इंग्लैंड का स्कोर 46 रन पर 4 विकेट हो गया। ऐसा लग रहा था कि मेजबान टीम सस्ते में सिमट जाएगी, लेकिन भारतीय मूल के 19 वर्षीय बल्लेबाज एकांश सिंह ने शानदार बल्लेबाजी कर पारी को संभाला।

एकांश ने 155 गेंदों में 117 रन की बेहतरीन पारी खेली, जिसमें 14 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। उनकी इस पारी ने न केवल इंग्लैंड को मुश्किल से निकाला, बल्कि भारतीय गेंदबाजों के सामने कड़ी चुनौती पेश की। कप्तान थॉमस रीव (59 रन) ने उनका अच्छा साथ दिया, और बाद में जेम्स मिंटो (46 रन) और बेन मेयस (31 रन) की पारियों ने इंग्लैंड को 309 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

कौन हैं एकांश सिंह?

एकांश सिंह भारतीय मूल के क्रिकेटर हैं, जिनका जन्म 16 जुलाई 2006 को लंदन के ऑर्फिंगटन में हुआ था। वह केंट काउंटी क्रिकेट क्लब के लिए खेलते हैं और एक ऑलराउंडर के रूप में जाने जाते हैं। एकांश न केवल बल्लेबाजी में माहिर हैं, बल्कि मध्यम गति की गेंदबाजी भी करते हैं। उन्होंने 2022 में केंट की सेकंड XI के लिए डेब्यू किया था और जुलाई 2024 में अपना पहला प्रोफेशनल कॉन्ट्रैक्ट साइन किया। उनकी इस शतकीय पारी ने न केवल उनकी प्रतिभा को उजागर किया, बल्कि भारतीय मूल के खिलाड़ी के रूप में उन्हें सुर्खियों में ला दिया।