Wed, Dec 24, 2025

भारत के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड ने घोषित किया अपना स्क्वाड, यहां जानिए कब से शुरू होगी सीरीज

Written by:Rishabh Namdev
Published:
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड ने अपनी महिला टीम का ऐलान कर दिया है। सबसे बड़ी खबर यह रही कि हाल ही में ब्रेक पर गईं स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन की टीम में वापसी हो गई है। इस सीरीज में नैट साइवर ब्रंट पहली बार बतौर कप्तान मैदान पर उतरेंगी। इंग्लैंड कोच शार्लेट एडवर्ड्स ने इसे महिला टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए अहम बताया है।
भारत के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड ने घोषित किया अपना स्क्वाड, यहां जानिए कब से शुरू होगी सीरीज

भारत के खिलाफ शुरू हो रही टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम तैयार है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने सीरीज के लिए 15 सदस्यीय स्क्वाड की घोषणा की है, जिसमें सबसे खास नाम सोफी एक्लेस्टोन का है। एक्लेस्टोन ने हाल ही में क्रिकेट से ब्रेक लिया था, लेकिन अब वह एक बार फिर मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं। उनकी वापसी से इंग्लैंड की बॉलिंग यूनिट को बड़ा सपोर्ट मिलेगा, क्योंकि वह दुनिया की टॉप स्पिन बॉलर्स में से एक मानी जाती हैं।

भारत दौरे की पूरी सीरीज का शेड्यूल

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी20 और तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज 28 जून से शुरू होगी। पहला टी20 मैच नॉटिंघम में 28 जून को खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मुकाबला 1 जुलाई को ब्रिस्टल और तीसरा 4 जुलाई को द ओवल मैदान पर होगा। चौथा मैच 9 जुलाई को मैनचेस्टर में और आखिरी टी20 12 जुलाई को बर्मिंघम में होगा। इस बार भारत दौरे पर इंग्लैंड की टीम नए कप्तान नैट साइवर ब्रंट की अगुवाई में उतरेगी। यह उनके लिए एक अहम परीक्षा होगी क्योंकि भारत की महिला टीम घरेलू मैदान पर काफी मजबूत प्रदर्शन करती है। इसके अलावा यह सीरीज महिला टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी के लिहाज से भी अहम मानी जा रही है।

नए कप्तान का भी ऐलान

इंग्लैंड ने नैट साइवर ब्रंट को अप्रैल 2025 में महिला टी20 टीम का कप्तान बनाया गया था, और भारत के खिलाफ यह उनकी पहली बड़ी सीरीज होगी। सोफी एक्लेस्टोन के अलावा, टैमी ब्यूमोंट, एलिस कैप्सी, एमी जोन्स और डैनी व्याट जैसी अनुभवी खिलाड़ी टीम को संतुलन देंगी। वहीं, इसी वोंग और लॉरेन फाइलर जैसे यंग टैलेंट्स भी स्क्वाड में मौजूद हैं, जो हालिया घरेलू प्रदर्शन के दम पर टीम में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। टीम की हेड कोच शार्लेट एडवर्ड्स ने भारत को दुनिया की सबसे मजबूत महिला क्रिकेट टीमों में से एक बताया है।

इंग्लैंड महिला टीम का पूरा स्क्वाड:

एम अर्लट, टैमी ब्यूमोंट, लॉरेन बेल, एलिस कैप्सी, चार्ली डीन, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन, लॉरेन फाइलर, एमी जोन्स, नैट साइवर-ब्रंट (कप्तान), पैगे स्कोल्फील्ड, लिंसी स्मिथ, डैनी व्याट-हॉज, इसी वोंग।