नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेले जा रहे इंग्लैंड और जिम्बाब्वे के बीच टेस्ट मैच का पहला दिन क्रिकेट इतिहास में दर्ज हो गया। दरअसल इंग्लिश बल्लेबाजों ने जिम्बाब्वे के गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर दी और महज एक दिन में 498 रन ठोक डाले। खास बात ये रही कि टॉप-3 बल्लेबाज जैक क्रॉली, बेन डकेट और ओली पोप ने शतक जड़कर इतिहास रच दिया। हालांकि ये पहली बार नहीं, बल्कि दूसरी बार है जब शुरुआती तीन खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट की एक ही पारी में शतक लगाए है।
दरअसल इंग्लैंड के लिए जैक क्रॉली ने 124 रन, बेन डकेट ने 140 रनों की तेज़ पारी और उपकप्तान ओली पोप ने नाबाद 169 रन बनाकर बल्लेबाजी का जलवा दिखाया। इस ऐतिहासिक पारी के साथ तीनों बल्लेबाज एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हो गए हैं।

तीनों खिलाड़ी ने रच दिया इतिहास
बता दें कि इससे पहले इंग्लैंड के इन बल्लेबाजों ने 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट में भी ऐसा ही कारनामा किया था। तब भी तीनों खिलाड़ियों ने शतक ठोके थे क्रॉली (122), डकेट (107) और पोप (108)। टेस्ट क्रिकेट में यह पहली बार है जब कोई टॉप ऑर्डर तिकड़ी एक ही पारी में दो बार ऐसा कर पाई हो। दरअसल क्रिकेट के गढ़ माने जाने वाले इंग्लैंड में यह नजारा पूरे 101 साल बाद देखने को मिला है। इससे पहले ऐसा 1924 में हुआ था, जब जैक हॉब्स (211), हर्बर्ट सुटक्लिफ (122) और फ्रैंक वूली (134) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ एक ही पारी में शतक लगाए थे।
जून में भारत के खिलाफ खेलेंगे टेस्ट सीरीज
वहीं अब 2025 में क्रॉली, डकेट और पोप ने यह बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इससे इंग्लैंड के क्रिकेट इतिहास में एक और स्वर्णिम अध्याय जुड़ गया है। वहीं इसी के साथ इंग्लैंड की टीम ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी ताकत को दिखा दिया है। पिच भले ही बल्लेबाजों के लिए मददगार हो, लेकिन इस तरह की बल्लेबाजी टॉप लेवल पर ही देखने को मिलता है। बता दें कि जून में भारत को इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है। ऐसे में भारत को इन तीनों खिलाड़ियों के लिए तैयारी करनी होगी। दरअसल यह खिलाड़ी भारत के लिए भी खतरनाक साबित हो सकते हैं। मौजूदा फॉर्म को देखकर भारत के गेंदबाजों के पसीने छूट सकते हैं।