इस समय सभी की नजरें भारतीय टेस्ट टीम पर टिकी हुई हैं। भारत को जल्द ही इंग्लैंड का महत्वपूर्ण दौरा करना है। 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी 5 टेस्ट मैच खेले गए थे। ऐसे में बीसीसीआई द्वारा इसके लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया था। अब संभावना जताई जा रही है कि इंग्लैंड दौरे पर भी भारतीय टीम में 18 सदस्य भेजे जा सकते हैं। नई जानकारी के मुताबिक मई के अंत तक इस टीम का ऐलान किया जा सकता है।
बता दें कि पहले आईपीएल 2025 का फाइनल 25 मई को खेला जाना था लेकिन अब आईपीएल का यह फाइनल मुकाबला 3 जून को खेला जाएगा। संभावना जताई जा रही है कि पहले बीसीसीआई की योजना थी कि फाइनल के बाद टीम का ऐलान किया जाए लेकिन अब भारतीय टीम का ऐलान मई के अंत तक ही किया जा सकता है।
नया टेस्ट कप्तान भी ऐलान किया जाएगा
फिलहाल इस दौरान बोर्ड के आगे सबसे बड़ी चुनौती टीम के कप्तान की रहेगी। रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद अब टीम का नया टेस्ट कप्तान भी ऐलान किया जाएगा। बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम के चयनकर्ताओं ने 18 सदस्यीय टीम भेजी थी। टीम ने पहले मैच के लिए जसप्रीत बुमराह को ही कप्तान बनाया था। हालांकि इंग्लैंड दौरे पर कप्तान में बदलाव देखने को मिल सकता है। दरअसल, आईपीएल का शेड्यूल बदल जाने से भी टीम के ऐलान पर फर्क पड़ा है। ऐसा हो सकता है कि बीसीसीआई की नजर टूर्नामेंट पर थी, ताकि सही टीम का चयन किया जा सके, लेकिन अब इसके खत्म होने से पहले ही टीम का ऐलान किया जा सकता है।
ये हो सकते हैं बल्लेबाज
टीम में बल्लेबाजों के तौर पर शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल और साई सुदर्शन का चयन लगभग तय माना जा रहा है। शुभमन गिल को टीम का कप्तान भी बनाया जा सकता है। वहीं टीम में श्रेयस अय्यर, करुण नायर और सरफराज खान को भी शामिल किया जा सकता है।
कौन होगा विकेटकीपर?
विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल को शामिल किया जा सकता है। दोनों ही खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की सीरीज में भी शामिल थे। वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि ऋषभ पंत को उप-कप्तान बनाया जा सकता है।
ऑलराउंडर और गेंदबाजों का अहम रोल
ऑलराउंडर में रविंद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर शामिल हो सकते हैं, जबकि तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को जगह मिल सकती है। इसके अलावा 18 सदस्यीय टीम में प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा को भी शामिल किया जा सकता है, जबकि स्पिन गेंदबाजी में एकमात्र कुलदीप यादव नजर आ सकते हैं।
इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की 18 सदस्यीय टीम इस प्रकार हो सकते हैं:
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल,. केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, श्रेयस अय्यर, करुण नायर।





