Fri, Dec 26, 2025

वेस्टइंडीज के इस बल्लेबाज ने दिलाई क्रिस गेल की याद, 8 छक्के, 206 के स्ट्राइक रेट से बना डाले 91 रन

Written by:Rishabh Namdev
Published:
वेस्टइंडीज और आयरलैंड के बीच तीसरे टी20 मुकाबले में एविन लुईस ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंदों में 91 रन ठोक दिए। इस ताबड़तोड़ पारी में उन्होंने 8 छक्के और 7 चौके लगाए। उनकी स्ट्राइक रेट 206 रही, जिसने हर किसी को क्रिस गेल की धांसू पारियों की याद दिला दी।
वेस्टइंडीज के इस बल्लेबाज ने दिलाई क्रिस गेल की याद, 8 छक्के, 206 के स्ट्राइक रेट से बना डाले 91 रन

आखिरी मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पूरी ताकत झोंक दी और 256 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया। आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया, जो गलत साबित हुआ। वेस्टइंडीज ने शुरुआत से ही अटैकिंग गेम खेला और पॉवरप्ले में ही 70 रन ठोक दिए। जवाब में आयरलैंड की टीम 194 रन ही बना पाई और वेस्टइंडीज ने मैच 62 रन से जीतकर सीरीज पर कब्जा कर लिया।

दरअसल टीम के ओपनर एविन लुईस ने इस मुकाबले में गजब की बल्लेबाजी की। मैदान पर कदम रखते ही उन्होंने गेंदबाजों पर हमला बोल दिया। लुईस ने सिर्फ 44 गेंदों में 91 रन बनाए जिसमें 8 छक्के और 7 चौके शामिल थे। उनका स्ट्राइक रेट 206 से भी ज्यादा रहा।

शतक से चूक गए एविन लुईस

भले ही एविन लुईस शतक से चूक गए, लेकिन उनकी पारी ने आयरलैंड की गेंदबाजी की धज्जियां उड़ा दीं। उनकी यह बल्लेबाजी शैली देखकर फैन्स को क्रिस गेल की याद आ गई, जिनका खेलना भी इसी अंदाज में होता था। दरअसल एविन लुईस वैसे तो वेस्टइंडीज के अनुभवी बल्लेबाजों में गिने जाते हैं, लेकिन हालिया समय में उनका प्रदर्शन उतना खास नहीं रहा था। आईपीएल 2024 के ऑक्शन में भी उन्हें किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा था, जबकि उनका बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये था। ऐसे में इस मुकाबले में उन्होंने अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया।

वेस्टइंडीज को टी20 वर्ल्ड कप से पहले यह जरूरी

दरअसल खास बात ये रही कि उन्होंने पॉवरप्ले से ही तेज शुरुआत दी और अंत तक रन गति बनाए रखी। लुईस की पारी इसलिए भी खास रही क्योंकि उन्होंने केवल बड़े शॉट्स नहीं लगाए बल्कि सिंगल-डबल से भी स्कोर को तेज़ी से आगे बढ़ाया। वेस्टइंडीज को टी20 वर्ल्ड कप से पहले ऐसे ही प्रदर्शन की ज़रूरत है, वेस्टइंडीज ने बल्लेबाजी करते हुए 256/4 का स्कोर खड़ा किया, जिसमें शाई होप का भी अहम योगदान रहा। होप ने 27 गेंदों में 51 रन बनाए और शुरुआत से ही रनरेट को बढ़ाने में मदद की।