भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम मुकाबला आज मुंबई में खेला जाएगा। यह मुकाबला भारत के लिए बेहद अहम है। दरअसल आज तक न्यूजीलैंड ने भारत को अपनी ही सरजमीं पर क्लीन स्वीप नहीं किया है। यदि इस मैच में न्यूजीलैंड जीत जाती हैं, तो वह इतिहास रच सकती है। वहीं भारत के लिए यह मुकाबला इसीलिए भी अहम है क्योंकि भारत को WTC के फाइनल में पहुंचने के लिए अब लगभग 4 टेस्ट मैच जीतना है। यदि भारत न्यूजीलैंड से यह मुकाबला जीत जाता है, तो भारत को ऑस्ट्रेलिया से भी सीरीज जीतना होगी जिससे भारत WTC के फाइनल में प्रवेश कर जाएगा।
इस मैच में न्यूजीलैंड फिर उसी टीम के साथ उतरती हुई दिखाई दे सकती है। दरअसल केन विलियमसन एक बार फिर मैच में उपलब्ध नहीं रहेंगे। हालांकि बिना केन विलियमसन के भी न्यूजीलैंड बेहद मजबूत नजर आ रही है। भारत की बात करें तो आज भारतीय टीम में बदलाव दिखाई दे सकते हैं।
वानखेडे पर स्पिनर्स का दिखेगा जलवा
भारत के न्यूजीलैंड के बीच होने वाला यह टेस्ट मैच मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं इस मैच की पिच रिपोर्ट पर नजर डालें तो यहां स्पिनर्स का जलवा देखने को मिल सकता है। दरअसल भारतीय टीम ने अपने पुराने फॉर्मूले को अपनाया है। जानकारी के अनुसार टीम ने रेंक टर्नर पिच बनवाने का फैसला किया है। बता दें कि ऐसी पिच में पहले दिन से ही स्पिनर्स को मदद मिलती है। यदि ऐसा होता है तो भारत एक बार फिर 3 स्पिनर्स के साथ उतर सकता है। हालांकि पहले और दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है।
भारत के लिए क्या हो सकती है मुश्किल
हालांकि इस मैच में भारत पर दबाव नजर आ सकता है। दरअसल भारत को अगर टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश करना है तो यह मुकाबला जीतना ही है। हालांकि इसके बाद भी भारत के पास और मौके होंगे, लेकिन भारत इतना जोखिम लेना नहीं चाहेगा। इसके साथ ही टीम में बदलाव को लेकर भी परेशानियां खड़ी हो सकती है। दरअसल चोंट से वापसी करने के बाद शुभमन गिल ने अच्छी बल्लेबाजी की है। ऐसे में उन्हें मौका दिया जाता है या नहीं यह देखना होगा।