Finn Allen Made Many Records: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही 5 T20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला 17 जनवरी को ओवल स्टेडियम में खेला गया। जिसमें पाकिस्तान को 45 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। वहीं विपक्षी कीवी टीम ने 3-0 की बढ़त बनाकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है। वहीं तीसरे T20 मुकाबले में न्यूजीलैंड के फिन एलेन ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए रिकॉर्डों की झड़ी लगा दी। उन्होंने न्यूजीलैंड के टॉप प्लेयर के साथ इस विश्व रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है। आइए एक-एक कर जानते हैं कि उन्होंने कौन-कौन से रिकॉर्ड बनाए हैं।
24 साल के फिन एलेन ने खेली तूफानी पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवरों में 7 विकेट गंवाकर 224 रनों का स्कोरबोर्ड खड़ा किया। वहीं सलामी बल्लेबाज फिन एलेन ने तूफानी पारी खेलते हुए शानदार शतक जड़ा। इस दौरान उन्होंने महज 62 गेंदों में 220.97 के स्ट्राइक रेट से 137 रनों की पारी खेली। जिसमें 16 छक्के और 5 चौके शामिल हैं।
16 छक्के लगाकर इस खिलाड़ी की बराबरी की
फिन एलेन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए एक ही पारी में 16 छक्के लगाए। जिसके बाद उन्होंने एक बड़ी उपल्बधि हासिल करने के साथ विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। गौरतलब है कि एक ही पारी में 16 छक्के इससे पहले अफगानिस्तान के खिलाड़ी हजरतुल्लाह जजई ने आयरलैंड के खिलाफ लगाई थी।
सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले न्यूजीलैंड के बने पहले खिलाड़ी
16 छक्के लगाकर विश्व रिकॉर्ड की बराबरी करने के साथ न्यूजीलैंड के पहले खिलाड़ी बन चुके हैं। उन्होंने कीवी बल्लेबाज कोरी एंडरसन के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है। बता दें फिन एलेन से सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड कोरी एंडरसन के पास था। उन्होंने साल 2017 में बांग्लादेश के खिलाफ एक ही पारी में सबसे ज्यादा 10 छक्के लगाए थे।
T20 क्रिकेट में एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी
फिन एलेन ने पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे T20 मुकाबले में शतकीय पारी खेलने के बाद न्यूजीलैंड के पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने एक मैच में सबसे ज्यादा स्कोर किया है। इससे पहले कीवी टीम के पूर्व कप्तान बैंडन मैकुलम के नाम यह रिकॉर्ड था। बता दें उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ साल 2012 में 123 रनों की शतकीय पारी खेली थी। साथ ही T20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में फिन एलेन ने महज 48 गेंदों में ही शतक जड़ा, जो कि न्यूजीलैंड की टीम में अब तक का सबसे तेज तीसरी शतकीय पारी है। वहीं साल 2024 का पहला T20 शतकीय पारी है।