Tue, Dec 30, 2025

पूर्व क्रिकेटर इरफ़ान पठान दूसरी बार पिता बने, शेयर की फोटो

Written by:Atul Saxena
Published:
Last Updated:
पूर्व क्रिकेटर इरफ़ान पठान दूसरी बार पिता बने, शेयर की फोटो

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। पूर्व भारतीय क्रिकेटर, तेज गेंदबाज इरफ़ान पठान (Irfan Pathan) एक बार फिर पिता बन गए हैं, उनके घर में एक नन्हा मेहमान आया है।  उन्होंने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर बेटे के फोटो के साथ तस्वीर शेयर कर इसकी जानकारी अपने फैंस तक पहुंचाई है।

इरफ़ान पठान ने ट्विटर पर बेटे को गोद में लिए एक फोटो शेयर की है।  उन्होंने बेटे का नाम सुलेमान बताते हुए लिखा है कि सफा (Safa Baig) और मैं अपने बेटे सुलेमान खान (Suleman Khan) का स्वागत करते हैं। बेटा और मां दोनों स्वस्थ और अच्छे हैं।

ये भी पढ़ें – Gold Silver Rate : सोना सस्ता, चांदी पुरानी कीमत पर, ये हैं ताजा रेट

बता दें कि इरफ़ान पठान ने 10 साल छोटी सफा बेग के साथ 4 फरवरी 2016 को मक्का में निकाह किया था। सफा के पिता सऊदी अरब में बिजनिसमैन है और सफा एक मॉडल रही हैं।

ये भी पढ़ें – MP में लापरवाही पर एक्शन-226 पंचायत सचिवों और 51 रोजगार सहायकों का वेतन रोका

सफा और इरफ़ान के घर 20 दिसंबर 2016 को पहला नन्हा मेहमान आया था तब भी इरफ़ान ने सोशल मीडिया पर  बेटे के जन्म की ख़ुशी जताई थी।

ये भी पढ़ें – Chhatarpur news: कुत्ते के बिछड़ जाने के डर से युवक ने लगाई फांसी