विराट कोहली के फॉर्म को लेकर पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा?

विराट कोहली ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की इस सीरीज में कुल पांच पारियों में बल्लेबाजी की है, जिसमें एक पारी में उन्होंने शानदार शतक जड़ा है। जबकि बाकी चार पारियों में सिर्फ 26 रन बनाए हैं। ऐसे में मेलबर्न टेस्ट में विराट कोहली का बल्ला बोल सकता है। विराट कोहली को लेकर पूर्व भारतीय कोच ने बड़ा दावा किया है।

Rishabh Namdev
Published on -

बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में सभी की नजरे विराट कोहली पर रहने वाली है। मेलबर्न के ग्राउंड पर विराट कोहली का शानदार रिकार्ड रहा है। ऐसे में सभी फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि विराट कोहली इस टेस्ट मैच में बड़ा स्कोर बना सकते हैं। वहीं अब विराट कोहली के फॉर्म को लेकर पूर्व भारतीय कोच ने एक बड़ा दावा किया है, दरअसल रवि शास्त्री ने विराट कोहली को लेकर कहा है कि विराट आउट ऑफ फॉर्म नहीं है।

बता दें कि इस सीरीज में विराट कोहली ने मात्र एक शतक लगाया है। यह शतक पहले टेस्ट मैच में आया था, लेकिन इसके बाद दो टेस्ट मैचों में उनका बल्ला खामोश नजर आया है। विराट कोहली ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की इस सीरीज की पांच पारियों में सिर्फ 126 रन बनाए हैं।

जानिए विराट कोहली को लेकर क्या बोले कोच रवि शास्त्री

वहीं विराट कोहली को लेकर पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने कहा है, कि “विराट कोहली इस समय जो रूट और केन विलियमसन जैसे खिलाड़ियों को देखकर भूखे होंगे। विराट कोहली बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन जरूर करेंगे।” आईसीसी रिव्यू को लेकर रवि शास्त्री ने बड़ी बात कही। रवि शास्त्री ने कहा कि “मुझे लगता है कि विराट कोहली मौजूदा फार्म में नीचे आ गए हैं, क्योंकि हम जानते हैं कि हमारे पास जो रूट जैसे खिलाड़ी हैं, केन विलियमसन भी अच्छा कर रहे हैं और हरी ब्रोक भी अब इस लिस्ट में आ चुके हैं।”

स्टीव स्मिथ को लेकर बोले रवि शास्त्री

रवि शास्त्री ने आगे बोलते हुए कहा कि ‘आज कई युवा खिलाड़ी भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन विराट कोहली खास खिलाड़ी है। जब सभी खिलाड़ी रन बना रहे हैं, तो ऐसे में विराट कोहली अब बेहद खतरनाक होंगे, क्योंकि वह अब रन के भूखे होंगे।’ वहीं इसी दौरान ने रवि शास्त्री ने स्टीव स्मिथ को लेकर भी बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि ‘आपने स्टीव स्मिथ का जो शतक देखा है, वह जरूरी है। हो सकता है की शुरुआत में स्ट्रगल करना पड़ा, लेकिन स्मिथ वेटिंग गेम खेलने, अनुशासन श्रेणी के लिए तैयार थे। मुझे लगता है कि विराट के साथ भी ऐसा ही होगा। अगर विराट अनुशासन के साथ शुरुआती 30 मिनट निकाल लेते हैं तो मुझे लगता है कि वह आउट ऑफ फॉर्म में नहीं है।’


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News