बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में सभी की नजरे विराट कोहली पर रहने वाली है। मेलबर्न के ग्राउंड पर विराट कोहली का शानदार रिकार्ड रहा है। ऐसे में सभी फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि विराट कोहली इस टेस्ट मैच में बड़ा स्कोर बना सकते हैं। वहीं अब विराट कोहली के फॉर्म को लेकर पूर्व भारतीय कोच ने एक बड़ा दावा किया है, दरअसल रवि शास्त्री ने विराट कोहली को लेकर कहा है कि विराट आउट ऑफ फॉर्म नहीं है।
बता दें कि इस सीरीज में विराट कोहली ने मात्र एक शतक लगाया है। यह शतक पहले टेस्ट मैच में आया था, लेकिन इसके बाद दो टेस्ट मैचों में उनका बल्ला खामोश नजर आया है। विराट कोहली ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की इस सीरीज की पांच पारियों में सिर्फ 126 रन बनाए हैं।
जानिए विराट कोहली को लेकर क्या बोले कोच रवि शास्त्री
वहीं विराट कोहली को लेकर पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने कहा है, कि “विराट कोहली इस समय जो रूट और केन विलियमसन जैसे खिलाड़ियों को देखकर भूखे होंगे। विराट कोहली बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन जरूर करेंगे।” आईसीसी रिव्यू को लेकर रवि शास्त्री ने बड़ी बात कही। रवि शास्त्री ने कहा कि “मुझे लगता है कि विराट कोहली मौजूदा फार्म में नीचे आ गए हैं, क्योंकि हम जानते हैं कि हमारे पास जो रूट जैसे खिलाड़ी हैं, केन विलियमसन भी अच्छा कर रहे हैं और हरी ब्रोक भी अब इस लिस्ट में आ चुके हैं।”
स्टीव स्मिथ को लेकर बोले रवि शास्त्री
रवि शास्त्री ने आगे बोलते हुए कहा कि ‘आज कई युवा खिलाड़ी भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन विराट कोहली खास खिलाड़ी है। जब सभी खिलाड़ी रन बना रहे हैं, तो ऐसे में विराट कोहली अब बेहद खतरनाक होंगे, क्योंकि वह अब रन के भूखे होंगे।’ वहीं इसी दौरान ने रवि शास्त्री ने स्टीव स्मिथ को लेकर भी बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि ‘आपने स्टीव स्मिथ का जो शतक देखा है, वह जरूरी है। हो सकता है की शुरुआत में स्ट्रगल करना पड़ा, लेकिन स्मिथ वेटिंग गेम खेलने, अनुशासन श्रेणी के लिए तैयार थे। मुझे लगता है कि विराट के साथ भी ऐसा ही होगा। अगर विराट अनुशासन के साथ शुरुआती 30 मिनट निकाल लेते हैं तो मुझे लगता है कि वह आउट ऑफ फॉर्म में नहीं है।’