पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने गौतम गंभीर को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने गंभीर को पाखंडी बताया है। दरअसल 2012 में आईपीएल का खिताब KKR की टीम ने जीता था। वहीं उस टीम का हिस्सा मनोज तिवारी भी थे। जबकि टीम के कप्तान गौतम गंभीर थे। मनोज तिवारी का कहना है कि KKR को खिताब अकेले गंभीर ने नहीं जिताया है। इसमें सभी का योगदान बराबर रहा है।
इस दौरान मनोज तिवारी ने गौतम गंभीर पर बड़ा आरोप लगाया। दरअसल उनका कहना है कि गौतम गंभीर जो बोलते हैं वैसा नहीं करते हैं। गौतम गंभीर हर चीज का क्रेडिट खुद लेना चाहते हैं। बता दें कि KKR की टीम ने आईपीएल का ख़िताब 2012, 2014 में गंभीर की कप्तानी में जीता था, जिस टीम का हिस्सा मनोज तिवारी भी थे।
जानिए क्या बोले मनोज तिवारी?
दरअसल पूर्व क्रिकेटर मजों तिवारी ने न्यूज-18 बांग्ला से बात करते हुए यह बड़ा बयान दिया उन्होंने कहा कि – ‘गौतम गंभीर ने अकेले दम पर KKR की टीम को आईपीएल का खिताब नहीं जिताया है, क्योंकि हम सभी ने एक टीम के रूप में अच्छा प्रदर्शन किया। इस जीत में कैलिस, नरेन और मैं, सभी का योगदान रहा है। लेकिन इसका क्रेडिट किसने लिया? एक ऐसा वातावरण और PR बनाया गया है। जो उसे सारा श्रेय लेने की अनुमति देता है।’
गौतम गंभीर को बताया पाखंडी
वहीं आगे बोलते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि “गौतम गंभीर एक पाखंडी हैं वह जो कहते हैं, वैसा नहीं करते हैं। रोहित कहां से हैं? मुंबई से हैना? अभिषेक नायर कहां से हैं? मुंबई से हैना? उन्हें मुंबई के खिलाड़ी को आगे लाने का मौका मिला। यहां जलज सक्सेना के लिए बोलने वाला कोई नहीं है। जलज सक्सेना अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन चुप रहते हैं। गेंदबाजी कोच का क्या उपयोग है? कोच जो भी कहेगा, वह मान लिया जाएगा।” बता दें कि मनोज तिवारी के इस बयान का पलटवार करते हुए नितीश राणा ने कहा कि “आलोचना तथ्यों पर आधारित होनी चाहिए न कि सिर्फ व्यक्तिगत असुरक्षाओं पर। गौतम गंभीर उन सबसे निस्वार्थ खिलाड़ियों में से एक हैं, जिनसे मैं कभी मिला हूं।”