पाकिस्तान के खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान पिछले कुछ समय से आलोचनाओं का शिकार हो रहे हैं। दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान की टीम दूसरे ही मैच में बाहर हो गई, जिसके चलते कई तरह के सवाल खड़े हुए। जबकि इससे पहले ट्राई सीरीज में भी पाकिस्तान टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान को लेकर टीम के पूर्व तेज गेंदबाज सिकंदर बख्त ने बड़ा बयान दिया है।
दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज सिकंदर बख्त ने कहा है कि “रिजवान को बोलना नहीं आता है। मुझे यह समझ ही नहीं आता कि वह क्या कहते हैं। जो कप्तान अपने विचारों को व्यक्त नहीं कर पाता, जिसे बोलना नहीं आता, वह एक अच्छा कप्तान कैसे हो सकता है?”

उन्हें बोलते समय समझ ही नहीं आता: सिकंदर बख्त
मोहम्मद रिजवान को पिछले कुछ समय से पाकिस्तान क्रिकेट के दिग्गजों द्वारा ही निशाना बनाया जा रहा है। उन्हें लेकर लगातार कई तरह के बयान दिए जा रहे हैं। पिछले कुछ समय में उनका बल्ला एकदम शांत नजर आया और पाकिस्तान टीम की भी खराब स्थिति देखने को मिली है। हालांकि, पहले टीम के कप्तान बाबर आजम थे, लेकिन बाद में मोहम्मद रिजवान को टीम की कमान सौंपी गई। हालांकि, मोहम्मद रिजवान भी पाकिस्तान टीम को आगे नहीं ले जा सके। इसी कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी सिकंदर बख्त ने जिओ न्यूज के साथ खास बातचीत में बड़ी बात कही। उन्होंने कहा, “उन्हें बोलते समय समझ ही नहीं आता कि वह क्या बोल रहे हैं। जो व्यक्ति बोल नहीं सकता या खुद के विचारों को अभिव्यक्त नहीं कर सकता, वह कैसा कप्तान होगा?”
न्यूजीलैंड के सामने पाकिस्तान की टीम 4-1 से हार गई
जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई T20 सीरीज से बाहर कर दिया गया था। दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी में उनके खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें टीम में जगह नहीं मिली, जिसके बाद टीम ने सलमान अली आगा को टीम का कप्तान चुना था। हालांकि, सलमान अली आगा भी पाकिस्तान के लिए खास प्रदर्शन नहीं कर सके। न्यूजीलैंड के सामने पाकिस्तान की टीम 4-1 से हार गई। ऐसे में अब पाकिस्तान के सभी दिग्गज खिलाड़ी टीम पर बड़े सवाल खड़े कर रहे हैं।