IND Vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। जिसमें से चौथा मुकाबला आज शुक्रवार को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। जहां भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 20 रनों हरा दिया। बता दें टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 174 रन बनाई थी। जिसका पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 20 ओवरों में 7 विवकेट गंवाकर महज 154 रन ही बना पाई। बता दें इस जीत के बाद भारत 3-1 से बढ़त बनाते हुए सीरीज पर कब्जा कर लिया है।
अक्षर पटेल ने लिए सबसे ज्यादा झटके विकेट
भारत की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। जबकि दीपक चहर ने 2 विकेट लिए। वहीं आवेश खान और रवि बिश्नोई को 1-1 विकेट मिला। बता दें ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन ट्रेविस हेड ने बनाए। इस दौरान उन्होंने 16 गेंदों में 1 छक्के और 5 चौकों की मदद से 31 रन बनाए।
रिंकू सिंह ने बनाए सबसे ज्यादा रन
भारत की तरफ से रिंकू सिंह ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 29 गेंदों में 2 छक्कों और 4 चौकों की मदद से 46 रन बनाए। वहीं दूसरी नंबर पर सबसे ज्यादा रन यशस्वी जायसवाल ने 28 गेंदों में 1 छक्के और 6 चौकों की मदद से 37 रन बनाए। साथ ही जितेश शर्मा को जिनको इस मैच में खेलने का मौका मिला, उन्होंने 19 गेंदों में 3 छक्कों और 1 चौके की मदद से 35 रन बनाए।
बेन ड्वारशुइस ने लिए तीन विकेट
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाजी करते हुए बेन ड्वारशुइस ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। वहीं तनवीर सांघा और जेसन बेहरेनडोर्फ ने 2-2 विकेट लिए। जबकि आरोन हार्डी को 1 विकेट मिला।
ये हैं दोनों टीमों की प्लेइंग
भारत की प्लेइंग इलेवन- यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर, आवेश खान और मुकेश कुमार खिलाड़ी शामिल हैं।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन- जोश फिलिप, ट्रैविस हेड, बेन मैकडरमोट, आरोन हार्डी, टिम डेविड, मैथ्यू शॉर्ट, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान), बेन ड्वारशुइस, क्रिस ग्रीन, जेसन बेहरेनडोर्फ और तनवीर सांघा खिलाड़ी शामिल हैं।