भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी। यह सीरीज दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है। दरअसल इस सीरीज का असर WTC पर भी देखने को मिलेगा। जिसके चलते इन मैचों पर सभी टीमों की नजर होगी। दोनों देशों के बीच खेले जाने वाली इस सीरीज को लेकर अभी से जुबानी जंग देखने को मिल रही है। दरअसल ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाडी रिकी पोंटिंग ने भारतीय टीम को लेकर एक बड़ा बयान दिया था। वहीं इस बयान को लेकर गौतम गंभीर ने पोंटिंग को कड़ा जवाब दिया है।
दरअसल गौतम गंभीर ने आगामी सीरीज को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कई बड़ी बातें कही। मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए गौतम गंभीर ने रिकी पोंटिंग पर निशाना साधा। इसके साथ ही उन्होंने विराट कोहली के फॉर्म को लेकर जवाब दिया।
पोंटिंग को गंभीर का करारा जवाब
गंभीर ने कहा कि “पोंटिंग को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट पर ध्यान देना चाहिए, उन्हें भारतीय क्रिकेट से क्या लेना-देना है?” दरअसल कुछ समय पहले रिकी पोंटिंग ने भारतीय टीम को लेकर एक बड़ा बयान दिया था। पोंटिंग का कहना था कि ‘भारतीय टीम BGT में अच्छा खेल नहीं दिखा सकेगी और ऑस्ट्रेलिया से सभी मैच हार जाएगी।’ वहीं अब इसका जवाब देते हुए गौतम गंभीर ने यह बात कही है। इसके साथ ही रिकी पोंटिंग ने विराट कोहली के फॉर्म को लेकर एक बड़ा सवाल खड़ा किया था। दरअसल पोंटिंग ने कोहली को लेकर सवाल उठाया था कि “वे पिछले 5 साल में 2 शतक ही बना सके हैं।”
रोहित शर्मा और विराट कोहली में रनों की भूख बाकी: गंभीर
गौतम गंभीर ने विराट कोहली के फॉर्म को लेकर किए गए सवाल पर भी जवाब दिया। दरअसल गंभीर ने कहा कि ‘रोहित शर्मा और विराट कोहली इन दोनों खिलाडियों में अभी परफॉर्मेंस और रनों के लिए भूख है। ऑस्ट्रेलिया में विराट और रोहित वापसी करेंगे। हमारे ड्रेसिंग रूम में ऐसे कई और भी शानदार प्लेयर्स हैं, जो शानदार क्रिकेट खेलते हैं।’ इसके साथ ही गौतम गंभीर ने बताया कि अगर रोहित शर्मा पहले मैच में टीम के साथ नहीं जुड़ सकते हैं तो इस दौरान टीम की कप्तानी जसप्रीत बुमराह कर सकते हैं।