MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

GT vs CSK : गुजरात टाइटन्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकटों से हराया

Written by:Amit Sengar
Published:
Last Updated:
GT vs CSK : गुजरात टाइटन्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकटों से हराया

GT vs CSK : आईपीएल के 16वें सीजन का आगाज शुक्रवार (31 मार्च) को हो गया। IPL-2023 का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस ने चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स को पांच विकेट से हरा दिया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मिली इस जीत के साथ ही गुजरात ने चेन्नई के खिलाफ अजेय अभियान जारी रखा।

टूर्नामेंट के पहले मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाडी शुभमन गिल के शानदार अर्धशतक की बदौलत गुजरात टाइटंस ने आईपीएल के 16वें सीजन के पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को पांच विकेट से हरा दिया। कप्तान हार्दिक पांड्या ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। चेन्नई सुपरकिंग्स ने 20 ओवर में सात विकेट पर 178 रन बनाए। जवाब में गुजरात ने 19.2 ओवर में पांच विकेट पर 182 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया।

बता दें कि टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत खराब रही। डेवोन कॉन्वे तीसरे ही ओवर में मोहम्मद शमी की बॉल पर बोल्ड हो गए। उनके बाद उतरे मोईन अली ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई। उन्होंने 17 बॉल में 4 चौकों और एक छक्के की मदद से 23 रन बनाए। पावर प्ले के आखिरी ही ओवर में मोईन राशिद खान की गेंद पर आउट हो गए। जिसके बाद टीम ने 6 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 51 रन बनाकर अपना पावरप्ले खत्म किया।

चेन्नई ने गुजरात की पारी शुरू होने से पहले इम्पैक्ट प्लेयर को मैदान पर उतारा। महेंद्र सिंह धोनी की टीम ने अंबाती रायुडू की जगह तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे को चुना। तुषार आईपीएल के पहले इम्पैक्ट प्लेयर बने।

यह है दोनों टीमों की प्लेइंग-11

चेन्नई सुपरकिंग्स : डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, बेन स्टोक्स, अंबाती रायुडू, मोईन अली, शिवम दुबे, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, राजवर्धन हंगरगेकर।

गुजरात टाइटंस : ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, केन विलियम्सन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ।