GT Vs LSG : आईपीएल 2023 के 51वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। जहाँ गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को 56 रन से हरा दिया। वहीं लखनऊ के कप्तान क्रुणाल पांड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। गुजरात ने 20 ओवर में दो विकेट पर 227 रन बनाए। जवाब में लखनऊ की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 171 रन ही बना सकी। और मैच हाथ से गवां दिया।
बता दें कि गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के प्लेऑफ में प्रवेश कर लिया है। क्योंकि उसके 11 मैच में 16 अंक हो गए हैं। जिससे टीम मौजूदा सीजन के प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई है।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में लखनऊ ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। गुजरात ने 20 ओवर में दो विकेट पर 227 रन बनाए। जवाब में लखनऊ की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 171 रन ही बना सकी। आईपीएल में पहली बार दो भाई एक-दूसरे के खिलाफ कप्तानी करते नजर आए। हार्दिक ने क्रुणाल को हराकर पहली बाजी अपने नाम कर ली है।
228 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम ने शानदार शुरुआत की। कायेल मेयर्स और क्विंटन डिकॉक ने टीम को मजबूत शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 8.2 ओवर में 88 रन की साझेदारी की। मेयर्स 32 गेंद पर 48 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के लगाए। मेयर्स के आउट होने के बाद डिकॉक एक छोर पर टिके रहे। दूसरे छोर पर किसी बल्लेबाज ने उनका साथ नहीं दिया। डिकॉक 16वें ओवर में आउट हुए। उन्होंने 41 गेंद पर 70 रन बनाए। डिकॉक ने सात चौके और तीन छक्के लगाए।
यह है दोनों टीमों की प्लेइंग-11
गुजरात टाइटंस : हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा। इम्पैक्ट प्लेयर्स : अल्जारी जोसेफ, दासुन शनाका, श्रीकर भरत, शिवम मावी, जयंत यादव।
लखनऊ सुपर जायंट्स : क्रुणाल पंड्या (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, करण शर्मा, मार्कस स्टोइनिस, स्वप्निल सिंह, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान और आवेश खान।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : आयुष बडोनी, अमित मिश्रा, डेनियल सैम्स, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड।