IPL 2024 GT VS SRH: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) का 12वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदारबाद के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला गया। जहां गुजरात ने सीजन के दूसरा मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया है। आपको बता दें टॉस जीतकर जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी SRH की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 162 रन बनाई। वहीं 163 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी GT की टीम 19.1 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।
साई सुदर्शन ने सबसे ज्यादा रनों की पारी खेली
गुजरात के बल्लेबाज साई सुदर्शन ने सबसे ज्यादा रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 36 गेंदों 1 छक्के और 4 चौके की मदद से 45 रनों की पारी खेली। वहीं दूसरी तरफ डेविड मिलर ने 27 गेंदों 2 छक्के और 4 चौके की मदद से 44 रनों की नाबाद पारी खेली। दूसरी तरफ कप्तान शुभमन गिल ने 28 गेंदों में 1 छक्के और 2 चौके की मदद से 36 रनों की पारी खेली।
हैदराबाद के बल्लेबाजी ज्यादा कमाल नहीं रही
सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों का इस मुकाबले में ज्यादा कमाल नहीं कर पाए। टीम से सबसे ज्यादा रन अब्दुल समद और अभिषेक शर्मा ने बनाया। इस दौरान दोनों अब्दुल समद ने 14 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 29 रनों की पारी खेली। वहीं अभिषेक शर्मा ने 20 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 29 रन बनाए।
मोहित शर्मा ने चटकाए सबसे ज्यादा विकेट
गुजरात टाइटंस के गेंदबाज मोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए। इस दौरान मोहित ने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट पाने में सफल रहे। वहीं अजमतुल्लाह ओमरजई, उमेश यादव, राशिद खान और नूर अहमद को 1-1 विकेट मिला।
ये है दोनों टीमों की प्लेइंग- 11
गुजरात टाइटंस- शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साह (विकेटकीपर), डेविड मिलर, अजमतुल्लाह ओमरजई, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, दर्शन नालकंडे, मोहित शर्मा।
इम्पैक्ट प्लेयर- साई किशोर, मानव सुथार, शरथ बीआर, अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन ।
सनराइजर्स हैदराबाद- मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, एडेन मार्करम, (विकेटकीपर), हेनरिच क्लासेन, अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), शाहबाज अहमद, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट।
इम्पैक्ट प्लेयर- नीतीश रेड्डी, उमरान मलिक, ग्लेन फिलिप्स, वॉशिंगटन सुंदर, उपेंद्र यादव।