36वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करेगा गुजरात

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। भारत के ओलंपिक खेल माने जाने वाले राष्ट्रिय खेल इस बार गुजरात में आयोजित किए जाएंगे। इन खेलों का यह 36वां आयोजन होगा, जिसका आयोजन सितंबर में किया जाएगा। मेजबानी की जानकारी खुद प्रदेश के सीएम भूपेंद्र पटेल ने साझा की। उन्होंने कहा, “भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) राज्य में 36वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी के लिए सहमत हो गया है। यह पहली बार होगा जब राज्य 27 सितंबर से 10 अक्टूबर 2022 के बीच होने वाले प्रतिष्ठित खेलों की मेजबानी करेगा।”

बता दे, 36वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन मई 2020 में गोवा में होना था, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसे अनश्चितकाल के लिए टाल दिया गया था।


About Author
Avatar

Manuj Bhardwaj