एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है। भारत इस टूर्नामेंट की शुरुआत 10 सितंबर से यूएई के खिलाफ करेगा। वहीं अब एशिया कप के लिए भारतीय टीम दुबई पहुंच चुकी है और प्रैक्टिस जल्द ही शुरू कर दी जाएगी। लेकिन इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हार्दिक पांड्या के लुक को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। दरअसल, हार्दिक पांड्या ने एशिया कप के लिए नया लुक रिवील किया है। अब यह लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
बता दें कि आईपीएल 2025 में हार्दिक पांड्या का लुक बेहद डिफरेंट था। उन्होंने बेहद छोटे और काले बाल रखे थे। उनका हेयरकट बिल्कुल सिंपल था, हालांकि वह भी लोगों को बेहद पसंद आया था। लेकिन अब उन्होंने एशिया कप 2025 के लिए बेहद डिफरेंट लुक रखा है।
वायरल हुआ लुक
हाल ही में सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या ने अपने नए लुक की तस्वीर पोस्ट की। जैसे ही यह तस्वीर लोगों के सामने आई, यह पूरी तरह से सोशल मीडिया पर फैल गई और लोग तरह-तरह के कमेंट इस पर करने लगे। हार्दिक पांड्या ने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा मेरा नया अवतार। हार्दिक पांड्या के फैंस को यह अवतार बेहद पसंद आया है, हालांकि हार्दिक पांड्या का यह नया लुक कुछ लोगों को अजीब भी लग रहा है। बता दें कि हार्दिक पांड्या ने अब ब्लॉन्ड अवतार लिया है।
View this post on Instagram
अब कैसा है हार्दिक पंड्या का लुक?
दरअसल, हार्दिक पांड्या ने इस बार निकोलस पूरन की तरह ब्लॉन्ड अवतार लिया है। उन्होंने अपने बालों को भूरा रंग दिया है। हालांकि, कई बार वह ऐसा कर चुके हैं। 2018 के आईपीएल में उनके बालों का रंग नीला था, लेकिन अब उनके बालों का रंग भूरा है। बता दें कि एशिया कप में हार्दिक पांड्या का रिकॉर्ड ज्यादा खास नहीं रहा है, लेकिन T20 एशिया कप में हार्दिक पांड्या ने अच्छा प्रदर्शन किया है। एशिया कप के T20 रिकॉर्ड पर नजर डालें तो आठ मैचों में हार्दिक पांड्या ने 83 रन बनाए हैं, जबकि 17 विकेट लिए हैं। अब देखना होगा कि एशिया कप 2025 में हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन कैसा रहता है।





