रिवरसाइड ग्राउंड में भारत और इंग्लैंड महिला टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मैच में भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 82 गेंदों में शानदार शतक जड़कर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। यह उनके वनडे करियर का सातवां शतक है, जिसके साथ उन्होंने मिताली राज के साथ भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने की लिस्ट में संयुक्त रूप से दूसरा स्थान हासिल किया। इसके अलावा, हरमनप्रीत ने इस पारी में 4000 वनडे रन पूरे कर एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। उनकी इस पारी ने भारत को इस निर्णायक मुकाबले में मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
मिताली राज की बराबरी
हरमनप्रीत कौर ने इस शतक के साथ भारतीय महिला वनडे क्रिकेट में एक बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया। भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने की लिस्ट में स्मृति मंधाना 11 शतकों के साथ टॉप पर हैं, जिन्होंने 105 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की। हरमनप्रीत और मिताली राज अब संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं, दोनों के नाम 7-7 शतक हैं। खास बात यह है कि हरमनप्रीत ने 129 पारियों में यह कारनामा किया, जबकि मिताली ने 211 पारियों में 7 शतक जड़े थे।
भारत का दूसरा सबसे तेज शतक
हरमनप्रीत की यह शतकीय पारी भारत के लिए वनडे क्रिकेट में दूसरी सबसे तेज शतक साबित हुई। उन्होंने 82 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी की, जो भारतीय महिला क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज शतक है। इस मामले में स्मृति मंधाना पहले स्थान पर हैं, जिन्होंने 2025 में आयरलैंड के खिलाफ 70 गेंदों में शतक लगाया था। दिलचस्प बात यह है कि तीसरे स्थान पर भी हरमनप्रीत का ही नाम है, जिन्होंने 2024 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 85 गेंदों में शतक जड़ा था। उनकी इस पारी में शानदार शॉट्स और आक्रामक रवैये ने इंग्लिश गेंदबाजों को खासा परेशान किया।
4000 रनों का ऐतिहासिक पड़ाव
हरमनप्रीत ने इस पारी के दौरान एक और बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया। उन्होंने वनडे क्रिकेट में 4000 रन पूरे कर लिए, जिसके साथ वह दुनिया की 17वीं और भारत की तीसरी महिला खिलाड़ी बन गईं, जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की। उनसे पहले मिताली राज और स्मृति मंधाना इस मुकाम तक पहुंच चुकी हैं। हरमनप्रीत ने 129 पारियों में यह आंकड़ा पार किया, जो उनकी निरंतरता और लंबे समय तक उच्च स्तर पर प्रदर्शन करने की क्षमता को दर्शाता है।





