इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पहले वनडे में इंग्लिश टीम ने बल्ले और फील्डिंग दोनों से ऐसी परफॉर्मेंस दी कि क्रिकेट फैंस भी पूरी तरह से चौंक गए। दरअसल मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 400 रन बनाए और फिर वेस्टइंडीज को सिर्फ 162 रनों पर समेट दिया। लेकिन इस ऐतिहासिक जीत के हीरो बने हैरी ब्रूक, जिन्होंने न सिर्फ 45 गेंदों में तेज़ 58 रन बनाए बल्कि फील्डिंग में भी कमाल कर दिखाया। उन्होंने पूरे मैच में कुल 5 कैच लपके और एक अनोखा रिकॉर्ड बना दिया।
दरअसल वनडे क्रिकेट के इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब किसी खिलाड़ी ने एक ही मैच में अर्धशतक भी जड़ा और 5 कैच भी लिए हो। हैरी ब्रूक ने इस उपलब्धि से ना सिर्फ फैंस का दिल जीता, बल्कि खुद को एक शानदार ऑलराउंड फील्डर-बल्लेबाज़ के रूप में साबित कर दिया है।

जोंटी रोड्स की बराबरी की
दरअसल हैरी ब्रूक के 5 कैच पकड़ने की इस उपलब्धि ने उन्हें सीधे जोंटी रोड्स के बराबर खड़ा कर दिया। रोड्स ने 1993 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक वनडे में 5 कैच लपके थे। लेकिन ब्रूक इस मामले में उनसे आगे निकल गए क्योंकि उन्होंने फील्डिंग में 5 कैच पकड़ने के साथ-साथ बल्लेबाज़ी में अर्धशतक भी लगाया है। ऐसे में क्रिकेट के कई दिग्गज का कहना है कि वनडे क्रिकेट में इस तरह का ऑलराउंड फील्डिंग-बल्लेबाज़ी प्रदर्शन करना बेहद शानदार है। ये प्रदर्शन न सिर्फ ब्रूक की फोकस और फिटनेस को दिखाता है बल्कि इंग्लैंड टीम में उनकी जगह को और भी मजबूत करता है। इंग्लैंड के लिए कुछ समय से ब्रूक एक भरोसेमंद खिलाड़ी के तौर पर उभरकर सामने आए हैं, जो आगे आने वाली सीरीज़ के लिए इंग्लैंड के लिए बड़ी ताकत बन सकते हैं।
बिना शतक के 400+ रन बनाने वाली पहली टीम
वहीं इस मैच में एक और खास बात ये रही कि इंग्लैंड ने 400 का स्कोर खड़ा किया लेकिन कोई भी बल्लेबाज़ शतक नहीं बना सका। ये वनडे क्रिकेट में पहली बार हुआ है जब किसी टीम ने बिना किसी बल्लेबाज़ के सेंचुरी बनाए 400 रन का आंकड़ा पार किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के नाम था, जिसने 2007 में पाकिस्तान के खिलाफ 392 रन बनाए थे। लेकिन अब इंग्लैंड ने ये आंकड़ा पार कर नया कीर्तिमान रच दिया है। दरअसल इस मैच में 238 रन से मिली जीत इंग्लैंड की वनडे इतिहास में दूसरी सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले इंग्लैंड ने 2018 में ऑस्ट्रेलिया को 242 रन से हराया था।
हालांकि, वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड भारत के नाम है, जिसने 2023 में श्रीलंका को तिरुवनंतपुरम वनडे में 317 रन से हराया था।