MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

पाकिस्तान के हसन नवाज़ को मिला बड़ा तोहफा! ICC मेंस टी 20 रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा

Written by:Rishabh Namdev
Published:
आईसीसी की ओर से अपनी वीकली रैंकिंग अपडेट कर दी गई है। ताजा आईसीसी मेंस बैटिंग रैंकिंग में उथल-पुथल देखने को मिली है। दरअसल, पाकिस्तान के हसन नवाज ने कमाल कर दिखाया है। इस समय आईसीसी T20 मेंस रैंकिंग में पहले नंबर पर ट्रैविस हेड का नाम बरकरार है।
पाकिस्तान के हसन नवाज़ को मिला बड़ा तोहफा! ICC मेंस टी 20 रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा

आईसीसी की ओर से वीकली रैंकिंग अपडेट कर दी गई है। ताजा रैंकिंग में पाकिस्तान के हसन नवाज ने कमाल कर दिखाया है। हसन नवाज ने कुल 1541 अंकों का सुधार किया है। इससे पहले हसन नवाज टॉप 100 खिलाड़ियों में शामिल नहीं थे, लेकिन अब वह टॉप 100 की सूची में आ गए हैं। जबकि आईसीसी मेंस T20 रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिल रहा है। दरअसल, अभिषेक शर्मा इस समय दुनिया के T20 के दूसरे सबसे अच्छे बल्लेबाज हैं। अभिषेक शर्मा 829 रेटिंग पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। हालांकि, अभिषेक शर्मा से ऊपर ट्रैविस हेड 856 रेटिंग पॉइंट्स के साथ पहले नंबर पर हैं। तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के फिल साल्ट मौजूद हैं। फिल साल्ट के पास 815 रेटिंग पॉइंट्स हैं। इस लिस्ट में टॉप 10 में तीन भारतीय खिलाड़ी नजर आ रहे हैं।

आईसीसी T20 मेंस बैटिंग रैंकिंग के टॉप टेन में सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा का भी नाम शामिल है। जबकि इस लिस्ट में पाकिस्तान के दो खिलाड़ी शामिल हैं बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान। वहीं, लिस्ट में दो इंग्लैंड के खिलाड़ी भी हैं, जिनमें जोस बटलर और फिल साल्ट शामिल हैं।

आईसीसी T20 मेंस बैटिंग 10 टॉप बल्लेबाज

तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के फिल साल्ट 815 रेटिंग के साथ हैं। चौथे नंबर पर भारत के तिलक वर्मा 804 रेटिंग पॉइंट्स के साथ हैं। पांचवें नंबर पर सूर्यकुमार यादव 739 रेटिंग पॉइंट्स के साथ हैं। छठे नंबर पर इंग्लैंड के जोस बटलर 735 रेटिंग पॉइंट्स के साथ हैं। जबकि सातवें नंबर पर श्रीलंका के पथुम निसांका 714 रेटिंग पॉइंट्स के साथ हैं। आठवें नंबर पर बाबर आजम 688 रेटिंग पॉइंट्स के साथ, नौवें नंबर पर पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान 681 रेटिंग पॉइंट्स के साथ, जबकि 10वें नंबर पर श्रीलंका के कुशल परेरा 676 रेटिंग पॉइंट्स के साथ मौजूद हैं।

पाकिस्तान के हसन नवाज ने किया कमाल

इस बार अपडेट की गई रैंकिंग में सबसे ज्यादा फायदा पाकिस्तान के हसन नवाज को हुआ। इससे पहले हसन नवाज 1620वें स्थान पर मौजूद थे। लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई T20 सीरीज में हसन नवाज ने जबरदस्त शतक लगाकर कमाल कर दिखाया। उन्हें कुल 1541 अंकों का फायदा हुआ। अब हसन नवाज T20 मेंस रैंकिंग में 79वें स्थान पर मौजूद हैं। हालांकि, फखर ज़मान को चार स्थानों का नुकसान झेलना पड़ा है। फखर ज़मान इस समय 75वें स्थान पर मौजूद हैं। वहीं, न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स को भी नुकसान झेलना पड़ा है। उन्हें कुल 7 स्थानों का घाटा हुआ है। वे अब 31वें स्थान पर मौजूद हैं।