क्रिकेट को सभी खेलों में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। बड़े-बड़े खिलाड़ियों ने बड़े-बड़े रिकॉर्ड बना कर रखे हैं। ऐसी कई चीजें हैं जो क्रिकेट को खास बनाती हैं। यहां विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, एबी डी विलियर्स, रिकी पोंटिंग, स्टीव स्मिथ, क्रिस गेल, महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा, शाहिद अफरीदी, बाबर आज़म, ट्रैविस हेड जैसे कई खिलाड़ियों के बारे में आपने सुना होगा। लेकिन आज इस खबर में हम आपको दुनिया के पांच सबसे भारी-भरकम क्रिकेटर्स के बारे में बता रहे हैं, जिनका वजन सुनकर आप रिकॉर्ड को भी भूल जाएंगे।
रहकीम कॉर्नवाल दुनिया के सबसे ज्यादा वजन वाले क्रिकेटर
बता दें कि रहकीम कॉर्नवाल दुनिया के सबसे ज्यादा वजन वाले क्रिकेटर हैं। यह वेस्टइंडीज के एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं जो अपने वजनदार शरीर के कारण चर्चा में रहते हैं। बता दें कि इनका वजन 140 किलोग्राम है। उनके नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज है। दरअसल, रहकीम कॉर्नवाल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले सबसे ज्यादा वजन वाले एकमात्र क्रिकेटर हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज की ओर से अब तक 10 टेस्ट मैच खेले हैं, जबकि वह बीपीएल और सीपीएल में भी खेलते हुए दिखाई दिए हैं।
दूसरे नंबर पर ड्वेन लिवरॉक
वहीं, दूसरे नंबर पर ड्वेन लिवरॉक हैं, जो बरमूडा क्रिकेट टीम से खेलते हैं। इन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बड़ा नाम कमाया था। दरअसल, यह एक शानदार फील्डर भी थे। एक कैच जो उन्होंने दाएं हाथ से लिया था, वह आज भी सभी को याद है। बता दें कि रॉबिन उथप्पा को उन्होंने उस कैच के चलते आउट कर दिया था। इनका वजन 127 किलोग्राम है और यह दुनिया के सबसे वजनदार क्रिकेटरों में से एक हैं।
पाकिस्तान के आज़म खान
तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के आज़म खान का नाम है। हाल ही में उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए डेब्यू किया था। वह हमेशा ही अपने भारी-भरकम शरीर के लिए जाने जाते हैं, हालांकि वह एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो आज़म खान का वजन 110 किलोग्राम है।
पाकिस्तान के इंजमाम-उल-हक
वहीं, चौथे नंबर पर पाकिस्तान के इंजमाम-उल-हक का नाम शामिल है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ियों में इन्हें गिना जाता है। यह अपनी शानदार कप्तानी और बल्लेबाजी के चलते बेहद फेमस थे, लेकिन अपने वजन के कारण भी इन्हें जाना जाता था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इंजमाम-उल-हक का वजन करीब 100 किलोग्राम के आसपास था।
भारत के रमेश पवार का नाम
इस लिस्ट में भारत के खिलाड़ी का नाम भी शामिल है। भारत के रमेश पवार एक ऑफ स्पिनर गेंदबाज थे। रमेश पवार का वजन 90 किलोग्राम है। इनका भारतीय क्रिकेट में बड़ा नाम था। भारत के लिए रमेश पवार ने कई मैच खेले हैं।





