दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज़ हेनरिक क्लासेन ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहकर फैंस को चौंका दिया। महज 33 साल की उम्र में रिटायरमेंट लेने के फैसले से कई क्रिकेट एक्सपर्ट और प्रशंसक हैरान हैं। क्लासेन ने इस फैसले के पीछे की वजह तो नहीं बताई, लेकिन अब वो पूरी तरह से फ्रेंचाइजी क्रिकेट पर फोकस करेंगे। उन्होंने अमेरिका में खेली जा रही मेजर लीग क्रिकेट के 2025 सीजन के लिए सिएटल ओर्कास टीम से करार किया है।
हेनरिक क्लासेन MLC 2025 में सिएटल ओर्कास के लिए बल्लेबाज़ी करते नजर आएंगे। इससे पहले भी उन्होंने इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है। पिछले सीजन में उन्होंने शानदार स्ट्राइक रेट और पावर हिटिंग से दर्शकों को प्रभावित किया था। क्लासेन ने टूर्नामेंट में एक शतक भी जड़ा था, जिससे उनका नाम टॉप पर रहा। इस बार भी सिएटल ओर्कास ने उन्हें अपने स्क्वॉड में शामिल कर टीम की बल्लेबाजी को और मजबूत कर लिया है।

क्या सिर्फ पैसों के लिए लिया संन्यास?
दरअसल अमेरिका में MLC का तीसरा संस्करण 13 जून से शुरू हो रहा है, और क्लासेन जैसे खिलाड़ी इस लीग को ग्लोबल दर्शकों के लिए और भी दिलचस्प बना रहे हैं। उनके अलावा इस टूर्नामेंट में कई और इंटरनेशनल खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं, जिससे लीग की क्वालिटी और एंटरटेनमेंट लेवल बढ़ गया है। क्लासेन ने 2 जून 2025 को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर संन्यास की घोषणा की थी। ये फैसला तब आया जब उन्होंने हाल ही में आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया।
कैसा रहा प्रदर्शन?
उन्होंने 13 मैचों में 44.27 की औसत से 487 रन बनाए, जिसमें एक शतक (105*) भी शामिल था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें SRH से इस सीजन 23 करोड़ रुपये का पैकेज मिला था। ऐसे में ये सवाल उठना लाजिमी है कि क्या उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को सिर्फ फ्रेंचाइजी लीग्स में मोटी कमाई के लिए छोड़ा है? क्लासेन के इस फैसले पर अब क्रिकेट जगत में चर्चा हो रही है। उनका यह कदम T20 स्पेशलिस्ट बनने की ओर एक रणनीतिक मूव भी माना जा रहा है, क्योंकि इस फॉर्मेट में उनकी आक्रामक बल्लेबाज़ी सबसे ज़्यादा असरदार रहती है।