Sun, Dec 28, 2025

होली पर सचिन तेंदुलकर संग पूरी लीजेंड टीम ने युवराज सिंह संग किया कुछ ऐसा कि शॉक्ड रह गए युवी

Written by:Gaurav Sharma
Published:
Last Updated:
यूसुफ पठान भी वीडियो में सचिन के ऊपर बाल्टी से पानी डालते हुए नजर आ रहे हैं। सभी खिलाड़ी इस वीडियो में एक दूसरे पर रंग फेंकते हुए दिख रहे हैं। क्रिकेट के दिग्गजों और अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को देखकर हर फैन बेहद खुश है।
होली पर सचिन तेंदुलकर संग पूरी लीजेंड टीम ने युवराज सिंह संग किया कुछ ऐसा कि शॉक्ड रह गए युवी

होली के त्योहार पर जहां आज पूरे देश में हर ओर रंग बिखरे हुए हैं, ऐसे में क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने अपने फ्रेंड्स को आज एक बेहद खुशनुमा याद दे डाली। सचिन ने इस वाक़िए का पूरा वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी शेयर किया है जिसे लगातार फैंस के प्यार की भरमार मिल रही है।

दरअसल इस समय इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टूर्नामेंट चल रहा है जिसमें रिटायरमेंट ले चुके खिलाड़ी अपना दमखम दिखा रहे हैं। भारत ने कल शाम ही इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलियाई टीम को सेमीफाइनल मैच में हराकर फाइनल में प्रवेश लिया है। सभी खिलाड़ी फाइनल मैच के लिए एक साथ होटल में रुके हुए हैं।

पानी की गन पूरी तरह लोडेड है

सोशल मीडिया पर डाले गए वीडियो में सचिन हाथ में पिचकारी लिए नजर आ रहे हैं और कह रहे हैं “पानी की गन पूरी तरह लोडेड है”, युवराज सिंह साहब के कमरे में जा रहे हैं, कल रात छक्के बहुत मारे। अब हम मारने जा रहे हैं।’ इसके बाद सचिन तेंदुलकर बाकी टीममेट्स के साथ युवराज सिंह के कमरे के बाहर जाकर खड़े हो जाते हैं।

सचिन तेंदुलकर ने युवराज सिंह पर डाला पिचकारी से पानी

वीडियो में युवराज की पत्नी हेजल भी बच्चों के साथ नजर आ रही है। जैसे ही नींद से उठे युवराज दरवाजा खोलते हैं सचिन बाकी टीममेट्स के साथ पिचकारी और गुलाल से युवराज सिंह को पूरी तरह रंग में रंग देते हैं। यूसुफ पठान भी वीडियो में सचिन के ऊपर बाल्टी से पानी डालते हुए नजर आ रहे हैं। सभी खिलाड़ी इस वीडियो में एक दूसरे पर रंग फेंकते हुए दिख रहे हैं।

शुभमन गिल का सेल्फी वीडियो भी हो रहा वायरल

इसके अलावा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी विजेता भारतीय टीम के उप कप्तान शुभ्मन गिल का होली वीडियो भी इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बस के अंदर सभी खिलाड़ी होली के रंग में रंगीन नज़र आ रहे हैं। शुभ्मन गिल विराट कोहली वीडियो में मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं वही पीछे खड़े हुए कप्तान रोहित शर्मा अन्य खिलाड़ियों पर रंग फेंकते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि यह वीडियो किस दिन का है इस बात की जानकारी नहीं हो सकी है।