केएल राहुल और ऋषभ पंत पर आज सभी की निगाहें टिकी हुई है। दरअसल आज के मेगा ऑक्शन में दोनों खिलाड़ियों पर मोटी रकम खर्च की जा सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि ऋषभ पंत और केएल राहुल आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी का रिकॉर्ड बना सकते हैं। अभी यह रिकॉर्ड मिचेल स्टार्क के नाम शामिल है। ऋषभ पंत को दिल्ली कैपिटल ने अपनी रिटेन लिस्ट में शामिल नहीं किया है। जबकि केएल राहुल को लखनऊ ने अपनी रिटेन लिस्ट में शामिल नहीं किया है।
ऐसे में जिन टीमों को कप्तान की तलाश है। वह टीमें इन दोनों खिलाड़ियों को खरीद सकती है। इन टीमों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब Kings ओर Kolkata knight riders जैसी टीमें शामिल हो सकती है।
किस टीम में जाएंगे ऋषभ पंत?
वहीं आज सभी फैंस की नजरे ऋषभ पंत पर रहने वाली है। दरअसल इस मेगा ऑक्शन का सबसे बड़ा चेहरा ऋषभ पंत ही माने जा रहे हैं। ऋषभ पंत पर टीमें मोटी रकम खर्च कर सकती है। रिपोर्ट्स की माने तो रॉयल चैलेंज बेंगलुरु और पंजाब किंग्स जैसी टीम में ऋषभ पंत पर 25 करोड़ तक रुपए खर्च कर सकती है। यदि ऐसा होता है तो ऋषभ पंत आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। वही ऐसा माना जा रहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स भी ऋषभ पंत को अपनी टीम में शामिल करने की कोशिश कर सकती है।
केएल राहुल बन सकते हैं सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी
वहीं इस मेगा ऑक्शन में केएल राहुल पर भी सबकी निगाहें बनी रहेगी। दरअसल केएल राहुल को लखनऊ सुपर जायंट्स ने रिलीज कर दिया है। ऐसे में उन्हें नई टीम की तलाश है। रिपोर्ट्स की माने तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु केएल राहुल पर बड़ा दाव खेलने की फिराक में नजर आ रही है। टीम केएल राहुल पर बड़ी बोली लगा सकती है। वहीं केएल राहुल बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में शानदार फार्म में नजर आ रहे हैं। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स जैसी टीमें केएल राहुल पर बड़ी बोली लगाने की कोशिश करती हुई दिखाई दे सकती है।