विश्व कप 2023 के फाइनल मैच में कैसा रहेगा मौसम का हाल, पढ़ें खबर

IND vs AUS

World Cup Final IND vs AUS: विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 नवंबर 2023 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच की शुरूआत भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 2 बजे से होगा। दोनों टीमें फाइनल का खिताब अपने नाम करने उतरेंगी। बता दें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 20 सालों के बाद मुकाबला होने वाला है। भारत ने विश्व कप 2023 में अभी तक खेले गए किसी भी मैच में हारा नहीं है। वहीं इस जीत को बरकरार रखने के लिए मैदान में उतरेगा। जबकि ऑस्ट्रेलिया भी फाइनल का खिताब अपने नाम करने के लिए उतरेगी। वहीं आइए जानते हैं कि 19 नवंबर रविवार को अहमदाबाद का मौसम कैसा होने वाला है।

रविवार को मौसम का पूर्वानुमान

19 नवंबर को अहमदाबाद में मौसम साफ रहेगा। इस दिन तापमान अधिकतम 32 डिग्री और न्यूनतम 19 डिग्री रहने वाला है। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले में बारिश की संभावना नहीं है। हालांकि शाम के समय ओस जरूर संभव है।

ये है दोनों टीमों के प्लेयर

भारत के खिलाड़ी– रोहित शर्मा (कप्तान) शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर) ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी– पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, एश्टन एगर, कैमरोन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एडम जैम्पा और मिचेल स्टार्क।


About Author
Shashank Baranwal

Shashank Baranwal

पत्रकारिता उन चुनिंदा पेशों में से है जो समाज को सार्थक रूप देने में सक्षम है। पत्रकार जितना ज्यादा अपने काम के प्रति ईमानदार होगा पत्रकारिता उतनी ही ज्यादा प्रखर और प्रभावकारी होगी। पत्रकारिता एक ऐसा क्षेत्र है जिसके जरिये हम मज़लूमों, शोषितों या वो लोग जो हाशिये पर है उनकी आवाज आसानी से उठा सकते हैं। पत्रकार समाज मे उतनी ही अहम भूमिका निभाता है जितना एक साहित्यकार, समाज विचारक। ये तीनों ही पुराने पूर्वाग्रह को तोड़ते हैं और अवचेतन समाज में चेतना जागृत करने का काम करते हैं। मशहूर शायर अकबर इलाहाबादी ने अपने इस शेर में बहुत सही तरीके से पत्रकारिता की भूमिका की बात कही है– खींचो न कमानों को न तलवार निकालो जब तोप मुक़ाबिल हो तो अख़बार निकालो मैं भी एक कलम का सिपाही हूँ और पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूँ। मुझे साहित्य में भी रुचि है । मैं एक समतामूलक समाज बनाने के लिये तत्पर हूँ।

Other Latest News