क्रिकेट प्रेमियों के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 से पहले का समय बेहद खास होने वाला है। दरअसल 9 जून को ICC ‘A Day with the Legends’ नाम का एक विशेष कार्यक्रम आयोजित करेगा, जिसमें क्रिकेट के सात महान खिलाड़ियों को Hall of Fame में शामिल किया जाएगा। इस बार सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों के नाम तो अभी घोषित नहीं किए गए हैं, लेकिन ICC के मुताबिक इनका चयन टेलेंट और क्रिकेट में दिए गए असाधारण योगदान के आधार पर किया गया है।
दरअसल आईसीसी हॉल ऑफ फेम की शुरुआत खेल के ऐसे दिग्गजों को पहचान और सम्मान देने के लिए हुई थी, जिन्होंने क्रिकेट को एक अलग मुकाम तक पहुंचाया। अब तक 115 खिलाड़ियों को इस सूची में शामिल किया जा चुका है।

इन खिलाड़ियों को पिछली बार चुना गया था
जानकारी दे दें कि पिछली बार जब यह आयोजन हुआ था, तब एलेस्टेयर कुक, एबी डिविलियर्स और भारत की नीतू डेविड को ICC Hall of Fame में शामिल किया गया था। वहीं इस बार जो 7 खिलाड़ी चुने गए हैं, उनके नामों को लेकर फैंस में उत्सुकता बनी हुई है। ICC ने बताया कि चयन प्रक्रिया में मौजूदा हॉल ऑफ फेमर्स, सीनियर बोर्ड मेंबर्स और मीडिया प्रतिनिधि शामिल होते हैं। उन्हें एक खास कैप और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा।
A grand ICC Hall of Fame ceremony in London will see new inductees being bestowed the prestigious honour.https://t.co/SkGuBnNG80
— ICC (@ICC) June 6, 2025
‘A Day with the Legends’ कार्यक्रम की खास बातें
दरअसल इस पूरे सम्मान समारोह को ‘A Day with the Legends’ नाम से आयोजित किया जाएगा, जो भारतीय समयानुसार रात 9 बजे से शुरू होगा। खास बात ये है कि इसे ICC के पार्टनर नेटवर्क्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर दुनियाभर में लाइव दिखाया जाएगा। इस कार्यक्रम के दौरान फैंस को क्रिकेट के इतिहास में अहम भूमिका निभाने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित होते देखने का मौका मिलेगा। WTC Final से पहले इस इवेंट में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस भी नजर आएंगे, जो फाइनल मुकाबले का विश्लेषण और पूर्वावलोकन पेश करेंगे। इससे कार्यक्रम और भी रोमांचक हो जाएगा। ICC का ये खास शो भारत में JioCinema और Hotstar पर लाइव स्ट्रीम होगा।