गुरुवार को आईसीसी की बैठक में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर अंतिम फैसला सुना दिया गया। दरअसल टूर्नामेंट तय समय पर ही आयोजित किया जाएगा। इसे हाइब्रिड मॉडल पर ही आयोजित किया जाएगा। पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल के लिए राजी हो गया है। पाकिस्तान के अलावा चैंपियंस ट्रॉफी का यह टूर्नामेंट यूएई और दुबई में आयोजित किया जाएगा। वहीं भारत और पाकिस्तान का मुकाबला यूएई में खेला जा सकता है।
सेमी फाइनल और फाइनल मुकाबला भी यूएई में खेला जा सकता है। पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी के 10 मुकाबले खेले जाएंगे। हालांकि हाइब्रिड मॉडल पर राजी होने के लिए पाकिस्तान की ओर से गुरुवार को आईसीसी के सामने 4 से 5 शर्तें रखी गई। वहीं कुछ शर्तों को आईसीसी की ओर से ना मंजूर कर दिया गया।
![आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर आईसीसी ने सुनाया अंतिम निर्णय, तय समय पर होगा टूर्नामेंट, इस दिन होगा भारत पाकिस्तान का मुकाबला!](https://mpbreakingnews.in/wp-content/uploads/2024/12/mpbreaking07395347.jpg)
पाकिस्तान ने आईसीसी के सामने राखी यह शर्त
दरअसल गुरुवार को आईसीसी की बैठक में चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर अंतिम में फैसला सुनाया गया। इस बैठक के दौरान पाकिस्तान ने आईसीसी से भारत के साथ ट्राई सीरीज आयोजित कराने की मांग की। लेकिन इस मांग को आईसीसी और बीसीसीआई दोनों की ही तरफ से नकार दिया गया। बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच 2012 से कोई भी अधिकार सीरीज नहीं खेली गई है। आईसीसी के टूर्नामेंट में ही दोनों टीमों के बीच मैच होते हैं। इसके अलावा पाकिस्तान की ओर से शर्त रखी गई थी। भारत में होने वाला टूर्नामेंट न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित किया जाएगा। वहीं पाकिस्तान की ओर से पांच मैचों के लिए कंपनसेशन भी मांगा गया है। हालांकि इस शर्त को आईसीसी की ओर से मान लिया गया है।
कहां खेला जाएगा भारत और पाकिस्तान का मुकाबला?
वहीं पाकिस्तान की ओर से एक चौंकाने वाली शर्त रखी गई। दरअसल पाकिस्तान ने आईसीसी से गुजारिश की है कि, उसे भारत के ग्रुप में नहीं रखा जाए। दरअसल यह शर्त न्यूट्रल वेन्यू के कारण रखी गई है। पाकिस्तान चाहता है कि वह अपने सभी मैच होम ग्राउंड पर ही खेले। लेकिन आईसीसी और बीसीसीआई की ओर से इस शर्त को ना मंजूर कर दिया गया है। दरअसल भारत और पाकिस्तान का मैच आईसीसी का सबसे बड़ा मैच माना जाता है। बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान का मैच 1 मार्च को दुबई के मैदान पर आयोजित किया जा सकता है। Champions Trophy का यह टूर्नामेंट तय तारीख पर ही आयोजित किया जाएगा। यानी फरवरी से मार्च के बीच ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से खेली जाएगी।