क्रिकेट की दुनिया में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। अब अगर कोई फील्डर बाउंड्री के पार जाकर गेंद को हवा में उछालता है और फिर उसे पकड़ता है, तो वो कैच वैध नहीं माना जाएगा। ऐसे में बल्लेबाज़ को कैच आउट नहीं बल्कि पूरे 6 रन दिए जाएंगे। ICC ने इस नियम को लेकर खिलाड़ियों और दर्शकों के बीच पैदा हुई बहस के बाद ये फैसला लिया है।
ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में हाल के कुछ सालों में ऐसे कैच सामने आए थे जिसमें फील्डर बाउंड्री के बाहर जाकर गेंद को हवा में उछालते हैं और फिर खुद मैदान में आकर उसे पकड़ लेते हैं। 2023 में ब्रिस्बेन हीट के माइकल नेसर ने ऐसा ही एक कैच पकड़ा था, जिसे उस समय वैध माना गया था। लेकिन इस पर दुनियाभर के क्रिकेट फैंस और एक्सपर्ट्स ने सवाल उठाए। उनका कहना था कि ये तकनीक खेल की भावना के खिलाफ है और बल्लेबाज के साथ अन्याय है। अब ICC ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए साफ कर दिया है कि ऐसे कैच अब नहीं चलेंगे।
बाउंड्री पर कैच के नए नियम क्या कहते हैं?
दरअसल नए नियम के मुताबिक, कोई भी फील्डर बाउंड्री लाइन के बाहर जाकर गेंद को केवल एक बार छू सकता है। अगर गेंद को बाउंड्री पार से उछालकर दोबारा कैच करने की कोशिश की जाती है तो उसे अवैध माना जाएगा। यहां तक कि अगर गेंद को बाउंड्री के बाहर से अंदर की तरफ उछाला गया हो और फील्डर खुद बाहर खड़ा हो, तब भी वो कैच मान्य नहीं होगा। ऐसे सभी मौकों पर बल्लेबाज को 6 रन दिए जाएंगे। इस नियम की शुरुआत 17 जून से श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच होने वाले टेस्ट से होगी और 2026 से इसे MCC के आधिकारिक नियमों में जोड़ दिया जाएगा। क्रिकेट जानकारों का मानना है कि यह फैसला खेल की निष्पक्षता को बनाए रखने में मदद करेगा।
MCC और क्रिकेट एक्सपर्ट्स की राय
वहीं मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने पहले ही संकेत दे दिए थे कि ऐसे कैचों को लेकर बहस जायज़ है। MCC का मानना था कि नियम तकनीकी रूप से सही जरूर हैं लेकिन इनसे खेल की नैतिकता पर असर पड़ता है। क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने भी कहा कि बल्लेबाज जब बाउंड्री पार जा रही गेंद को देखता है, तो उसे छक्का मानता है। ऐसे में फील्डर की चालाकी से आउट देना गलत होगा। 2020 और 2023 में बिग बैश लीग के दौरान माइकल नेसर और रेनशॉ जैसे खिलाड़ियों ने ऐसे हैरतअंगेज कैच लिए थे, जिनका वीडियो वायरल हुआ। तब से ये बहस शुरू हुई कि क्या इस तरह के कैच खेल भावना के अनुकूल हैं या नहीं। ICC का ये फैसला क्रिकेट को ज्यादा पारदर्शी और संतुलित बनाएगा।





