MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

जो रूट फिर बने नंबर-1, ICC की टेस्ट रैंकिंग में बड़ा उलटफे

Written by:Neha Sharma
Published:
इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने एक बार फिर ICC टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप स्थान हासिल कर लिया है। जो रूट का यह शानदार उछाल भारत के खिलाफ हाल ही में खेले गए लॉर्ड्स टेस्ट में उनके शानदार प्रदर्शन का परिणाम है।
जो रूट फिर बने नंबर-1, ICC की टेस्ट रैंकिंग में बड़ा उलटफे

इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने एक बार फिर ICC टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप स्थान हासिल कर लिया है। उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी हैरी ब्रूक को पीछे छोड़कर यह उपलब्धि हासिल की, जो पिछले हफ्ते तक नंबर वन पर काबिज थे। 16 जुलाई 2025 को जारी रैंकिंग में हैरी ब्रूक सीधे तीसरे पायदान पर खिसक गए, जबकि जो रूट की शानदार वापसी ने क्रिकेट प्रेमियों का ध्यान खींचा। हालांकि, भारतीय कप्तान शुभमन गिल और युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के लिए यह रैंकिंग निराशाजनक रही।

जो रूट की शानदार वापसी का राज

जो रूट का यह शानदार उछाल भारत के खिलाफ हाल ही में खेले गए लॉर्ड्स टेस्ट में उनके शानदार प्रदर्शन का परिणाम है। इस मैच में उन्होंने दोनों पारियों में मिलाकर 144 रन जुटाए। पहली पारी में उन्होंने शतक जड़ते हुए 104 रन बनाए, जो उनकी काबिलियत का सबूत है, जबकि दूसरी पारी में 40 रन की पारी खेली। यह प्रदर्शन उनके रेटिंग पॉइंट्स में बढ़ोतरी का कारण बना और उन्हें 888 अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंचा दिया। दूसरी ओर, हैरी ब्रूक का प्रदर्शन लॉर्ड्स टेस्ट में फीका रहा, जहां उन्होंने दोनों पारियों में सिर्फ 34 रन बनाए, जिसमें पहली पारी में 11 और दूसरी में 23 रन शामिल हैं। यही कारण है कि वे रैंकिंग में नीचे खिसक गए।

केन विलियमसन की मजबूत पकड़

नई रैंकिंग में न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन ने दूसरा स्थान हासिल किया है। उनके 867 रेटिंग पॉइंट्स हैं, जो उन्हें जो रूट के बाद सबसे मजबूत दावेदार बनाते हैं। वहीं, हैरी ब्रूक 862 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर आ गए हैं। इस बदलाव ने टेस्ट क्रिकेट में शीर्ष तीन की होड़ को और रोमांचक बना दिया है।

शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल की परेशानी

भारतीय टीम के लिए यह रैंकिंग खुशखबरी नहीं लेकर आई। कप्तान शुभमन गिल को तीन पायदान का नुकसान हुआ, और वे नौवें स्थान पर पहुंच गए। उनकी यह गिरावट लॉर्ड्स टेस्ट में कमजोर प्रदर्शन का नतीजा मानी जा रही है। वहीं, सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी एक पायदान नीचे खिसककर पांचवें स्थान पर आ गए हैं, जहां ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने उन्हें पीछे छोड़ते हुए चौथा स्थान हासिल कर लिया। इसके अलावा, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी एक स्थान का नुकसान हुआ, और वे सातवें से आठवें नंबर पर चले गए।