साल 2025 भारतीय क्रिकेट के लिए बेहद शानदार रहा। इस साल भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया और उसके बाद एशिया कप 2025 का खिताब भी जीता। न सिर्फ भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बल्कि विश्व क्रिकेट के लिए भी साल 2025 शानदार रहा। पहली बार साउथ अफ्रीका की टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। भारत के युवा क्रिकेटरों से लेकर सीनियर क्रिकेटर्स तक ने इस साल जबरदस्त प्रदर्शन किया। न सिर्फ भारत, बल्कि इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, वेस्ट इंडीज, न्यूजीलैंड समेत सभी देशों के खिलाड़ियों ने भी शानदार प्रदर्शन किया है।
वहीं अब साल 2025 खत्म होने वाला है और सभी की नजरें आईसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर के पुरस्कार पर टिकी हुई हैं। भारत की ओर से विराट कोहली एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्हें आईसीसी ने 2025 के वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए नॉमिनेट किया है।
इन खिलाड़ियों के बीच है टक्कर
लेकिन विराट कोहली के अलावा इस साल क्रिकेट में और भी कई बड़े सितारों ने शानदार प्रदर्शन किया है। हालांकि पिछली चार पारियों पर नजर डालें तो विराट कोहली ने चारों वनडे पारियों में 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया है। ऐसे में सभी के मन में यह सवाल उठ रहा है कि क्या विराट कोहली को एक बार फिर यह बड़ा अवॉर्ड मिलेगा। बता दें कि विराट कोहली के अलावा जो रूट, मैथ्यू ब्रीत्जके, शाय होप, डेरिल मिचेल, मैट हेनरी, आदिल रशीद, सिकंदर रजा, मिचेल सैंटनर और जेडन सील्स को नॉमिनेट किया गया है। इन सभी खिलाड़ियों ने साल 2025 में शानदार प्रदर्शन किया है। हालांकि रोहित शर्मा को इस लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है। रोहित शर्मा ने भी चैंपियंस ट्रॉफी और ऑस्ट्रेलिया व दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन उन्हें इस लिस्ट में जगह नहीं मिली।
विराट कोहली के प्रदर्शन पर नजर डालें
अगर विराट कोहली के प्रदर्शन पर नजर डालें तो वह भारत की ओर से साल 2025 में वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं। विराट कोहली ने कुल 13 वनडे मुकाबलों में 651 रन बनाए हैं। विराट कोहली के बल्ले से 65.10 के औसत से रन निकले हैं। साल 2025 में विराट कोहली के नाम तीन शानदार शतक और चार अर्धशतक दर्ज रहे हैं। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली ने लगातार दो शतक जड़े थे, जबकि एक अर्धशतक भी लगाया था। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई सीरीज में विराट कोहली ने कुल 302 रन बनाए थे।
साल 2026 विराट कोहली के लिए कई मायनों में अहम रहेगा। बता दें कि साल 2026 में विराट कोहली घरेलू क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे। भारतीय घरेलू लिस्ट ए टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में विराट कोहली खेलते दिखाई देंगे। करीब एक दशक पहले इस टूर्नामेंट में विराट कोहली खेले थे, ऐसे में लंबे समय बाद वह डोमेस्टिक क्रिकेट में इस टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएंगे।





