ICC Player of the Month अवार्ड के दावेदारों का हुआ ऐलान जाने कितने भारतीय और कितने विदेशी

स्पोर्ट्स, डेस्क रिपोर्ट। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने आज ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड मार्च 2022 महीने के लिए तीन खिलाड़ियों को नॉमिनेट किया है। बाबर आजम (पाकिस्तान के कप्तान), पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान) और क्रेग ब्रैथवेट (वेस्टइंडीज के टेस्ट कप्तान), इन तीनो खिलाडियों को मेंस कैटेगरी में आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है। इस लिस्ट में कोई भी भारतीय शामिल नहीं है।

यह भी पढ़ें – टाटा ने नए इलेक्ट्रिक कार से उठाया पर्दा, जानें कब से शुरू होगी बुकिंग

आपको बता दें कि हाल ही में हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज में बाबर आजम ने कमाल का प्रदर्शन किया था। उस्मान ख्वाजा और अब्दुल्लाह शफीक के साथ संयुक्त रूप से वह इस सीरीज में तीसरे सर्वोच्च स्कोरर थे। बाबर ने पांच पारियों में 390 रन बनाए थे 78 की औसत से। इसके अलावा बाबर ने 196 रनों की मैच बचाने वाली पारी खेली थी कराची में वह भी शामिल है। वहीँ एक दिवसीय मैच में पहले एकदिवसीय में 57 और दूसरे एकदिवसीय मैच में 118 रनों की शतकीय पारी खेली थी।


About Author
Avatar

Ram Govind Kabiriya