भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का असर आईसीसी की रैंकिंग पर भी देखने को मिल रहा है। दरअसल, दोनों टीमों के बीच आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से खेला जाएगा, वहीं इससे पहले आईसीसी ने ताज़ा रैंकिंग जारी की है, जिसमें बड़े उलटफेर देखने को मिल रहे हैं। हालांकि जो रूट ने अपनी बादशाहत एक बार फिर बरकरार रखी है, जबकि यशस्वी जायसवाल को एक बार फिर भारी नुकसान उठाना पड़ा है। वहीं, भारतीय खिलाड़ी ऋषभ पंत ने लंबी छलांग मारते हुए सभी को चौंका दिया है, जबकि भारतीय कप्तान को ज्यादा फायदा देखने को नहीं मिला है।
जो रूट ने एक बार फिर आईसीसी रैंकिंग्स में अपना स्थान बनाए रखा है। आईसीसी की ओर से 23 जुलाई तक की रैंकिंग को अपडेट किया गया है। जो रूट ने एक बार फिर 904 रेटिंग के साथ नंबर एक का स्थान हासिल किया है, जबकि अब दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के केन विलियमसन ने जगह बना ली है। केन विलियमसन के पास 867 रेटिंग है।
जानिए ताजा रैंकिंग में क्या बड़ी बदलाव हुए?
वहीं तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के हैरी ब्रूक ने 834 रेटिंग के साथ कब्जा जमा लिया है। चौथे नंबर पर स्टीव स्मिथ 816 रेटिंग के साथ मौजूद हैं। नंबर चार तक कोई भी भारतीय बल्लेबाज़ दिखाई नहीं दे रहा है, जबकि नंबर पांच पर भी अब टेम्बा बावूमा ने कब्जा जमाया है। टेम्बा बावूमा 790 रेटिंग के साथ पांचवें स्थान पर मौजूद हैं, जबकि छठे स्थान पर अब श्रीलंका के कमेन्दु मेंडिस ने कब्जा किया है। उनके पास कुल 781 रेटिंग है। वहीं अब सातवें नंबर पर ऋषभ पंत पहुंच गए हैं। भारत का पहला बल्लेबाज़ नंबर 7 में शामिल है। ऋषभ पंत 776 रेटिंग के साथ मौजूद हैं।
टॉप 10 में बस 3 भारतीय खिलाड़ी
वहीं टॉप फाइव में शामिल भारत के यशस्वी जायसवाल को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। दरअसल, यशस्वी जायसवाल तीन स्थान के नुकसान के चलते अब आठवें नंबर पर पहुंच गए हैं। यशस्वी जायसवाल के पास कुल 769 रेटिंग है। जबकि टॉप 10 में भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल का नाम भी शामिल है। शुभमन गिल 9वें नंबर पर मौजूद हैं। शुभमन गिल के पास कुल 754 रेटिंग है। वहीं भारत और इंग्लैंड सीरीज में कमाल का प्रदर्शन करने वाले बेन डकेट अब टॉप टेन में शामिल हो चुके हैं। उन्हें ताज़ा रैंकिंग में पांच स्थान का फायदा हुआ है। बेन डकेट 743 रेटिंग के साथ टॉप टेन में हैं।





