क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है। सितंबर में शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में एक अनोखी टी20 सीरीज खेली जाएगी, जिसमें नेपाल और वेस्टइंडीज की टीमें आमने-सामने होंगी। इस तीन मैचों की सीरीज की मेजबानी नेपाल क्रिकेट संघ कर रहा है। दोनों टीमों के बीच पहला मैच 27 सितंबर को खेला जाएगा, जबकि बाकी दो मुकाबले 28 और 30 सितंबर को होंगे। यह सीरीज नेपाल क्रिकेट के लिए एक बड़ा मौका मानी जा रही है।
दरअसल पिछले कुछ समय में वेस्टइंडीज क्रिकेट में कमी आई है। यहीं कारण रहा कि टीम आईसीसी वर्ल्डकप के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाई और न ही चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट्स में दिखाई दी, जबकि नेपाल लगातार तेजी से आईसीसी के टूर्नामेंट में क्वालीफाई करने का काम कर रहा है।
इंटरनेशनल क्रिकेट में छा रहा नेपाल
दरअसल नेपाल की क्रिकेट टीम ने बीते कुछ सालों में जबरदस्त ग्रोथ दिखाई है। चाहे बात हो एशिया कप की क्वालिफिकेशन की या फिर घरेलू T20 लीग की सफलता की, नेपाल ने साबित कर दिया है कि वह अब सिर्फ एक एसोसिएट टीम नहीं रह गया है। अभी की बात करें तो ICC वर्ल्ड T20 टीम रैंकिंग में नेपाल 165 रेटिंग पॉइंट्स के साथ 18वें स्थान पर मौजूद है। यह रैंकिंग भले ही टॉप-10 में न हो, लेकिन एक उभरती हुई टीम के लिए यह बड़ी बात है। खास बात ये है कि नेपाल की टीम में अब युवा खिलाड़ियों के साथ-साथ कुछ अनुभवी नाम भी शामिल हैं, जो किसी भी बड़ी टीम को चुनौती दे सकते हैं। इस सीरीज से उन्हें वर्ल्ड लेवल पर खुद को साबित करने का बड़ा मौका मिलेगा।
अनुभवी टीम के सामने नई चुनौती
वहीं वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम टी20 फॉर्मेट की दिग्गज मानी जाती है। उनके पास पावर-हिटर्स से लेकर शानदार स्पिनर्स तक का बेजोड़ बैलेंस है। टीम इस वक्त ICC रैंकिंग में 246 पॉइंट्स के साथ 5वें स्थान पर है, जो उनकी स्थिरता और अनुभव को दर्शाता है। इस सीरीज को वेस्टइंडीज हल्के में नहीं लेगा, क्योंकि नेपाल जैसी टीम अब किसी भी बड़े नाम को चौंका सकती है। यह सीरीज उनके युवा खिलाड़ियों के लिए भी एक अच्छा प्लेटफॉर्म होगी, जहां वे एशियाई परिस्थितियों में खुद को अजमा सकते हैं। सीरीज के लिए दोनों बोर्ड की तैयारी जोरों पर है और उम्मीद की जा रही है कि ये मुकाबले बेहद रोमांचक होंगे।





