ICC Rankings : आईसीसी की टी20 और वनडे रैंकिंग में स्मृति मंधाना टॉप-10 में बरकरार, पढ़े पूरी खबर

नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। आईसीसी (icc rankings) ने लेटेस्ट टी20 और वनडे रैंकिंग जारी की है जिसमें भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) को जबरदस्त फायदा हुआ है। मंधाना ऑस्ट्रेलिया की मेग लेनिंग को नीचे खिसकाकर टी20 रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंच गई हैं। उनके करियर की यह अब तक की सबसे अच्छी रैंकिंग है। इसके अलावा वनडे रैंकिंग में भी उन्होंने टॉप-10 में अपनी जगह बनाते हुए सातवां स्थान हासिल कर लिया है। मंधाना ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है। पहले वनडे में तो वह शतक से मात्र नौ रन से चूक गई थीं और 91 रन बनाकर आउट हो गई थीं।

यह भी पढ़े…Ujjain : मंगलनाथ के दर्शन करने पहुंची निर्देशक एकता कपूर और एक्ट्रेस रिद्धिमा, मीडिया से रही दूर


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”