ICC Test Rankings : रवींद्र जडेजा एक बार फिर शीर्ष पर काबिज, रविचंद्रन अश्विन तीसरे नंबर पर

Amit Sengar
Published on -

खेल, डेस्क रिपोर्ट। आईसीसी (icc test rankings) ने हाल ही में ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है, बता दें कि विश्व क्रिकेट में इस समय तीन अलग-अलग सीरीज खेली जा रही है पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज-इंग्लैंड के बीच जहां टेस्ट श्रृंखला खेली जा रही है तो वहीं दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच एकदिवसीय सीरीज चल रही है वहीं श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के बाद इंडिया के कुछ खिलाड़ियों को इस रैंकिंग में फायदा हुआ हैं तो कुछ खिलाड़ियों को नुकसान भी हुआ हैं।

यह भी पढ़े…SSC MTS Recruitment: युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, 10वीं पास कर सकते हैं आवेदन

आपको बता दें कि अगर पिछली रैंकिंग में सबसे ज्यादा नुकसान भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को हुआ था, जडेजा ऑलराउंडर की रैंकिंग में दूसरे नंबर पर चले गए थे लेकिन ताजा रैंकिंग में एक बार फिर इन्हें फायदा हुआ है वह ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में भारत के रवींद्र जडेजा फिर से शीर्ष पर काबिज हो गए हैं उन्होंने वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर को पीछे छोड़ दिया है वहीं रविचंद्रन अश्विन तीसरे नंबर पर बने हुए हैं।

यह भी पढ़े…कर्मचारियों को लेकर मध्य प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, आदेश जारी

गौरतलब है कि आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पाकिस्तान के बाबर आजम को बड़ा फायदा हुआ है और वह तीन स्थान की छलांग के साथ पांचवें पायदान पर पहुंच गए हैं जबकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को एक स्थान का नुकसान हुआ है और वह सातवें नंबर पर खिसक गए हैं, वहीं विराट कोहली और ऋषभ पंत क्रमश: नौवें और दसवें स्थान पर बरकरार हैं।

बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को एक पायदान के नुकसान के साथ चौथे नंबर पर चले गए हैं वहीं विराट कोहली दूसरे स्थान पर बने हुए हैं शीर्ष 10 में साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर क्विंटन डीकॉक को एक स्थान का फायदा मिला है और वह अब तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं साथ ही रासी वान डेर डुसेन को भी दो स्थान का फायदा हुआ है और वह अब छठे नंबर पर काबिज हो गए हैं।

यह भी पढ़े…100 करोड़ रुपये के लग्जरी हेलीकॉप्टर के मालिक बनने वाले पहले भारतीय बने

गेंदबाजों की वनडे रैंकिंग में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाड़ा आठवें नंबर पर काबिज हैं वहीं शीर्ष 10 में जसप्रीत बुमराह इकलौते भारतीय हैं और वह छठे स्थान पर काबिज हैं, ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में बांग्लादेश के मेहीदी हसन मिराज चार स्थान के फायदे के साथ शीर्ष 10 में शुमार हो गए हैं, वहीं भारतीय खिलाड़ी रवींद्र जडेजा 10वें नंबर पर बने हुए हैं।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News