खेल, डेस्क रिपोर्ट। आईसीसी (icc test rankings) ने हाल ही में ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है, बता दें कि विश्व क्रिकेट में इस समय तीन अलग-अलग सीरीज खेली जा रही है पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज-इंग्लैंड के बीच जहां टेस्ट श्रृंखला खेली जा रही है तो वहीं दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच एकदिवसीय सीरीज चल रही है वहीं श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के बाद इंडिया के कुछ खिलाड़ियों को इस रैंकिंग में फायदा हुआ हैं तो कुछ खिलाड़ियों को नुकसान भी हुआ हैं।
यह भी पढ़े…SSC MTS Recruitment: युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, 10वीं पास कर सकते हैं आवेदन
आपको बता दें कि अगर पिछली रैंकिंग में सबसे ज्यादा नुकसान भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को हुआ था, जडेजा ऑलराउंडर की रैंकिंग में दूसरे नंबर पर चले गए थे लेकिन ताजा रैंकिंग में एक बार फिर इन्हें फायदा हुआ है वह ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में भारत के रवींद्र जडेजा फिर से शीर्ष पर काबिज हो गए हैं उन्होंने वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर को पीछे छोड़ दिया है वहीं रविचंद्रन अश्विन तीसरे नंबर पर बने हुए हैं।
यह भी पढ़े…कर्मचारियों को लेकर मध्य प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, आदेश जारी
गौरतलब है कि आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पाकिस्तान के बाबर आजम को बड़ा फायदा हुआ है और वह तीन स्थान की छलांग के साथ पांचवें पायदान पर पहुंच गए हैं जबकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को एक स्थान का नुकसान हुआ है और वह सातवें नंबर पर खिसक गए हैं, वहीं विराट कोहली और ऋषभ पंत क्रमश: नौवें और दसवें स्थान पर बरकरार हैं।
🔹 Babar Azam enters top five of batting list
🔹 Pat Cummins makes gains in all-rounders’ chartBoth Pakistan and Australia skippers move up in the weekly update of the @MRFWorldwide ICC Men’s Test Player Rankings 📈
Details ➡ https://t.co/nLJOeoGJVr pic.twitter.com/WYBZhDyN3A
— ICC (@ICC) March 23, 2022
बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को एक पायदान के नुकसान के साथ चौथे नंबर पर चले गए हैं वहीं विराट कोहली दूसरे स्थान पर बने हुए हैं शीर्ष 10 में साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर क्विंटन डीकॉक को एक स्थान का फायदा मिला है और वह अब तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं साथ ही रासी वान डेर डुसेन को भी दो स्थान का फायदा हुआ है और वह अब छठे नंबर पर काबिज हो गए हैं।
यह भी पढ़े…100 करोड़ रुपये के लग्जरी हेलीकॉप्टर के मालिक बनने वाले पहले भारतीय बने
In the latest @MRFWorldwide ICC Men’s ODI Player Rankings:
🇿🇦 Batters Quinton de Kock, Rassie van der Dussen and pacer Kagiso Rabada make gains
🇧🇩 Mehidy Hasan soars in all-rounders chartDetails ➡ https://t.co/nLJOeoGJVr pic.twitter.com/u1gNs0oZJU
— ICC (@ICC) March 23, 2022
गेंदबाजों की वनडे रैंकिंग में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाड़ा आठवें नंबर पर काबिज हैं वहीं शीर्ष 10 में जसप्रीत बुमराह इकलौते भारतीय हैं और वह छठे स्थान पर काबिज हैं, ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में बांग्लादेश के मेहीदी हसन मिराज चार स्थान के फायदे के साथ शीर्ष 10 में शुमार हो गए हैं, वहीं भारतीय खिलाड़ी रवींद्र जडेजा 10वें नंबर पर बने हुए हैं।