आईसीसी विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। ऐसे में अब सेमीफाइनल के लिए सिर्फ तीन टीमों की जगह बची है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या भारतीय क्रिकेट टीम अब सेमीफाइनल में जगह बना पाएगी? बता दें कि भारत ने अपने पिछले दो मुकाबले हारे हैं, ऐसे में भारत के लिए अब परेशानी खड़ी होती हुई दिखाई दे रही है। विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो इस समय टॉप 4 में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और भारत की टीमें मौजूद हैं।
लेकिन क्या ऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल में जगह बना लेने से अब भारतीय टीम का सेमीफाइनल का सफर मुश्किल हो गया है? चलिए जानते हैं कि अब भारतीय टीम किस प्रकार से सेमीफाइनल में जगह बना सकती है और किन टीमों की एंट्री सेमीफाइनल में हो सकती है।
कैसे सेमीफाइनल में पहुंच सकती है भारतीय टीम?
जानकारी दे दें कि भारतीय टीम इस समय पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है। भारत ने अब तक कुल चार मुकाबले खेले हैं, जिनमें से दो में जीत दर्ज की है जबकि दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। भारत ने श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज की थी जबकि साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार मिली थी। भारतीय टीम के आने वाले मुकाबले देखें तो फिलहाल तीन मुकाबले खेलने बाकी हैं, जो इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ होंगे। बता दें कि अगर भारतीय टीम अपने बचे हुए तीनों मुकाबले जीत जाती है, तो आसानी से सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। भारत के कुल 10 अंक हो जाएंगे, जो सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पर्याप्त हैं।
अगर एक मुकाबला हारी तो मुश्किल में पड़ जाएगी टीम?
लेकिन अगर भारतीय टीम इनमें से एक भी मुकाबला हारती है, तो टीम परेशानी में पड़ सकती है। अगर भारत एक मुकाबला और हार जाता है, तो उसके सिर्फ आठ अंक रह जाएंगे, जिससे सेमीफाइनल की स्थिति पूरी तरह उलझ सकती है। अगर दूसरी टीमें भी आठ अंकों पर पहुंचती हैं, तो बेहतर नेट रन रेट के आधार पर सेमीफाइनल में टीम चुनी जाएगी। हालांकि टीम इंडिया इस समय अच्छी स्थिति में है। भारतीय टीम का नेट रन रेट +0.682 चल रहा है, जो कि शानदार है।
लेकिन अगर भारतीय टीम आने वाले तीन मुकाबलों में से दो मुकाबले हार जाती है, तो सेमीफाइनल में पहुंचना बेहद मुश्किल हो जाएगा। ऐसे में न सिर्फ नेट रन रेट बल्कि दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर भी भारत को निर्भर रहना पड़ेगा। बता दें कि भारत ने अब तक कुल चार मुकाबले खेले हैं, जबकि अगला मुकाबला 19 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा।





